December 10, 2024
20241127_210702

बाराबंकी जनपद के कस्बा फतेहपुर में चोरों ने मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ

जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी जनपद के थाना फतेहपुर में शहनाई मैरिज हाल से 2 पहिया वाहन गाड़ी हुई चोरी
मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद नसीम ने बताया कि उनकी गाड़ी 2 पहिया वाहन जोकि शहनाई मैरिज हॉल के बाहर खड़ी थी जिसका नंबर UP 41 Z 0104 था जोकि आज दिनांक 27/11/2024 दोपहर 1 बजे खड़ी की थी जिसका कॉलर ब्लैक स्प्लेंडर प्रो गाड़ी है करीब 2 बजे वापसी आने पर गाड़ी वहां पर नहीं थी जिसकी सूचना हमने कोतवाली फतेहपुर में दे दी है प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  मधुबन मऊ-अवैध शराब के निर्माण, बिक्री,परिवहन भंडारण आदि के विरुद्ध आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश के बाद आबकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *