अशोक कुमार सिंह रिपोर्ट
*शंभू नगर सड़क का हाल खस्ता हाल*
मेंहनगर आजमगढ़ स्थानिय थाना क्षेत्र के मेंहनगर से खरिहानी जाने वाले मार्ग से शंभूनगर होते हुए महुआरी कम्हरिया से निकलकर तरवां गाजीपुर जाने वाले रोड का हाल खस्ता हाल है प्राप्त विवरण के अनुसार शंभू नगर बाजार से तमाम बसे कमरिया होते हुए तरवां से बनारस और गाजीपुर के लिए चलती हैं जिसकी हालत इस समय काफी खराब है गाड़ियों से चलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है जबकि शंभू नगर बाजार के पास पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज रेडा शंभू नगर स्थित है। जहां हजारों बच्चों का आना-जाना लगा रहता है और सड़क होने के नाते पच्चीसों गांव का आवागमन होता है आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है छात्रों की साइकिल आए दिन गड्ढे में गिरकर टूटती हुई नजर आती है क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान उक्त मार्ग की तरफ आकर्षित करते हुए तत्काल उसे बनवाने की मांग की है
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
