अशोक सिंह की रिपोर्ट
*सड़क बनवाने की मांग*
मेहनगर आजमगढ़ स्थानीय तहसील के बिंद्रा बाजार से खरिहानी जाने वाली मार्ग से गौतम नगर चौराहे से निकलकर गोपालपुर जमकी धीरजीपुर मौली सिंगपुर जाने वाले मार्ग का हाल बहाल है बताते चले की काफी वर्ष पहले या रोड लिंक मार्ग बना हुआ था जो सिंहपुर से चक्रपानपुर के लिए मिलता है इन दर्जनों गांव के बच्चे सिंहपुर पढ़ाई करने जाते हैं जिस पर चलना काफी कठिन हो गया है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इधर सैकड़ो गांव के लोग पीजीआई अस्पताल के लिए इसी रास्ते से जाते हैं जिसका हाल बेहाल है पूरी पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है एक तरफ शासन सत्ता गड्ढा मुक्त सड़क का नारा दे रही है वही इस सड़क की दशा काफी खराब है कानों का चलन का चलना तो दूर पैदल चलना दुश्वार हो गया है आए दिन दो पहिया वाहन लेकर के गड्ढे में गिरते हुए नजर आते हैं और यही एक मार्ग है जिससे पीजीआई अस्पताल जाना पड़ता है इसके अलावा काफी घूम करके पीच रोड से जाना पड़ता है इस रोड से नजदीक के नाते लोग आते जाते रहते हैं उक्त समस्या की ओर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए सड़क को तत्काल बनवाने की मांग की है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक

 
                                                         
                                                        