शिवकुमार की रिपोर्ट
हिंदुत्व की रक्षा के लिए शस्त्र उठाएगा बजरंग दल: *मंगल देव चौबे*
विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सिकंदरपुर में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई यात्रा से पूर्व त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगल देव चौबे ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम कर रहा है तथा एक-एक नौजवान तक त्रिशूल पहुंचने का काम बजरंग दल करेगा मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने कहा कि सभी समस्या का एक ही हाल है वह बजरंग दल है श्री राव ने कहा कि एक करोड़ गायों को बचाने का शासन कार्य तथा लब्जिहाद में प्रताड़ित परिवारों की मदद करने का काम बजरंग दल करता है तथा हम प्रत्येक वर्ष त्रिशूल दीक्षा करेंगे
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से श्री सुजीत दास जी महाराज बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता बलिया जिला मंत्री भानु तिवारी जी रसड़ा जिला संयोजक और कार्यक्रम संयोजक प्रतीक राय जी एवं जिला अध्यक्ष राजू सिंह जिला उपाध्यक्ष मनदीप सिंह जी मारकंडे सोनी जी जिला सामंथरी डॉक्टर सुनील यादव जी प्यारेलाल पांडे सोनू गुप्ता सतीश जी भगवंत सिंह प्रिंस गुप्ता संतोष आर्या विपिन गुप्ता राजकुमार सिंह अजय गुप्ता,जिले एवं प्रखंड के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे!!
कार्यक्रम के अध्यक्षता अजय सिंह आचार्य और संचालन बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता ने किया
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
