October 30, 2025
20241226_203602

शिवकुमार की रिपोर्ट

हिंदुत्व की रक्षा के लिए शस्त्र उठाएगा बजरंग दल: *मंगल देव चौबे*

विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सिकंदरपुर में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई यात्रा से पूर्व त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगल देव चौबे ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम कर रहा है तथा एक-एक नौजवान तक त्रिशूल पहुंचने का काम बजरंग दल करेगा मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने कहा कि सभी समस्या का एक ही हाल है वह बजरंग दल है श्री राव ने कहा कि एक करोड़ गायों को बचाने का शासन कार्य तथा लब्जिहाद में प्रताड़ित परिवारों की मदद करने का काम बजरंग दल करता है तथा हम प्रत्येक वर्ष त्रिशूल दीक्षा करेंगे
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से श्री सुजीत दास जी महाराज बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता बलिया जिला मंत्री भानु तिवारी जी रसड़ा जिला संयोजक और कार्यक्रम संयोजक प्रतीक राय जी एवं जिला अध्यक्ष राजू सिंह जिला उपाध्यक्ष मनदीप सिंह जी मारकंडे सोनी जी जिला सामंथरी डॉक्टर सुनील यादव जी प्यारेलाल पांडे सोनू गुप्ता सतीश जी भगवंत सिंह प्रिंस गुप्ता संतोष आर्या विपिन गुप्ता राजकुमार सिंह अजय गुप्ता,जिले एवं प्रखंड के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे!!
कार्यक्रम के अध्यक्षता अजय सिंह आचार्य और संचालन बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता ने किया

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  सलोन कोतवाली क्षेत्र के लालापुर मे डंम्पर और बाइक में एक्सिडेंट महिला और बच्चे की मौत ड्राइवर फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *