शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया । निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) ग के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों
का निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक अथवा नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की लाटरी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में एसडीएम सदर अत्र्येय मिश्रा एवं बीएसए मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 2307 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया गया था। इसके सापेक्ष 1507 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लॉटरी में विद्यालय आवंटित किया गया। इन अभ्यर्थियों का प्रवेश उनके आवंटित विद्यालयों में निःशुल्क किया जाएगा। पुनः दूसरे चरण का आवेदन 01 जनवरी से प्रारंभ होगा। बीएसए ने बताया गया कि प्रथम चरण की लॉटरी प्रकिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही आवंटन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा। साथ ही दूसरे चरण की प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एक जनवरी से प्रारंभ होंगे, जिन्हें भी उक्त प्रक्रिया में सम्मिलित होना हो वे अपने बच्चो का ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी तक कर सकते है। इस अवसर पर जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) शिव सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
