जिलाधिकारी महोदया जरा एक नजर सलोन तहसील के भ्रष्ट कानून गो शीतला प्रसाद व हल्का लेखपाल पर डालिए जो पीड़ित से पत्थर गड़ी व कब्जा दिलाने के नाम पर लिए अवैध रूप से दस हजार रूपये
विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट
———————————————
सलोन रायबरेली सत्ता की हनक और नोटों की खनक के आगे दबंग भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे है सलोन के कानून गो शीतला प्रसाद मामला सलोन के करम खान के पुरवा का है पीड़ित की भूमि धरि जमीन की नाप करके पत्थर गड़ी कराने का आदेश उपजिलाधिकारी न्यायलय से हुआ लेकर कब्जा दिलाने के नाम पर सलोन हल्का मे तैनात कानून गो शीतला प्रसाद द्वारा पीड़ित से दस हजार रूपये अवैध वसूल लिया गया लेकिन कब्जा अभी तक नहीं दिलाया गया पीड़ित को बार बार तहसील के चक्कर काटना पड़ रहा है आखिर उपजिलाधिकारी के आदेशों को क्यों नहीं मान रहे है सलोन क़स्बा मे तैनात कानून गो शीतला प्रसाद व हल्का लेखपाल कहीं ऐसा तो नहीं की भू माफियाओं से कर दिए पीड़ित की भूमि धरि जमीन का सौदा आखिर क्यों नहीं मान रहे है कानून गो शीतला प्रसाद माननीय उपजिलाधिकारी न्यायलय का आदेश आखिर किस न्यायलय का स्टे अडर मिला है कानून गो शीतला प्रसाद को जो नहीं दिलवा रहे है पीड़ित की जमीन का कब्जा क्या आबादी मे घोषित करने का सड्यंत्र तो नहीं रच रहे है कानून गो शीतला प्रसाद अब देखना यह होगा की क्या जिलाधिकारी महोदया पीड़ित को न्याय दिला पाएगी अब यह देखने वाली बात होगी आखिर कौन है इसका जिम्मेदार
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
