February 10, 2025
IMG-20250112-WA0057

शिवकुमार की रिपोर्ट

बलिया।नगरा: लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत PWD विभाग के इंचार्ज से बीजेपी के जिला आईटी सेल के प्रभारी जयप्रकाश जायसवाल ने शिकायत दर्ज किया है। नगरा बाजार के हनुमान चौक से घोसी मार्ग में कल रात्रि दिनाँक: 11-01-2026 को किसी BSK फर्म के द्वारा PWD का सड़क निर्माण किया गया हैं जिसकी कार्य गुणवत्ता घटिया दिख रहा है सड़क पर फिनिशिंग नही हैं, जिससे सरकार व विभाग की जग हसाई हो रही हैं। इससे अच्छी सड़क तो पहले ठीक था। सड़क जगह जगह खुदरा गिट्टी दिख रहा हैं, बीच सड़क में मोटी परत की लाइन हो गयी हैं जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं। सड़क के किनारे का मिट्टी हटाकर सीधी नही किया गया हैं

Read moreरक्षाबंधन पर महिलाओं और पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा का तोहफा
कृप्या इसका निरीक्षण कराके इसको सुव्यवस्थित किया जाए। इस सड़क निर्माण पर PWD विभाग के इंचार्ज ने कहा है कि मैं इसको ठीक कराने के लिए बोलता हूं।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *