February 10, 2025
IMG-20250112-WA0104

रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

शहरपलिया जंगली बाबा मंदिर के पास एसयूवी गाड़ी पलटने से एक युवती की हुई मौत,आठ हुए घायल।

सिकंदरपुर,बलिया।
खेजुरी थाना क्षेत्र के शहरपलियाl (खड़सरा) स्थित जंगली बाबा मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर एसयूवी गाड़ी पलटने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल शामिल अंसारी को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया,लेकिन परिजन मऊ लेकर चले गए। सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा निवासी शाहिना परवीन पुत्री नसीम की शादी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई निवासी आतिफ रजा पुत्र नसीम अहमद के साथ बीते 10 जनवरी को हुई थी। शनिवार को लड़की के मायके वाले चौथार लेकर जमुई गए थे। नसीम अंसारी अपनी तीन पुत्रियों आशिया परवीन,यास्मीन परवीन और हसीना परवीन के अलावा अपने भतीजे अहद अफजल सहित कुछ रिश्तेदारों के साथ एक ही गाड़ी से घर वापस लौट रहे थे। गाड़ी खेजुरी के आस पास पहुंची थी, तभी ड्राइवर मोबाइल से अपने घर बात करने लगा। गाड़ी में बैठे लोगों ने उसे मना किया,लेकिन ड्राइवर अनसुना करता रहा। इसी बीच गाड़ी जंगली बाबा मंदिर के पास पहुंच गई और सामने से आ रहे किसी वाहन से बचने के लिए ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया,गाड़ी अनियंत्रित हो गई।चालक कुछ समझ पाता,उससे पहले गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। इससे गाड़ी में सवार अयान (10) पुत्र महमूद आलम निवासी मुहम्मदाबाद गोहाना, आशिया परवीन (24) यास्मीन परवीन (16) और हसीना परवीन (20) पुत्री नसीम अंसारी, अहद अफजल (5 वर्ष) पुत्र अबरार अफजल और नसीम अंसारी (55) निवासीगण पचखोरा के अलावा साजिद अंसारी (20) और समीर अंसारी (17) पुत्रगण रिजवान निवासी रेवती थाना रेवती तथा शमीम अंसारी (17), शमा परवीन (25) पुत्र मैनुद्दीन अंसारी निवासी नगरा गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी गाड़ी से आ रहे कुछ रिश्तेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया,जहां चिकित्सकों ने आशिया परवीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शमीम अंसारी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

See also  कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ाने की बड़ी साजिश हुई

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *