
रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
शहरपलिया जंगली बाबा मंदिर के पास एसयूवी गाड़ी पलटने से एक युवती की हुई मौत,आठ हुए घायल।
सिकंदरपुर,बलिया।
खेजुरी थाना क्षेत्र के शहरपलियाl (खड़सरा) स्थित जंगली बाबा मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर एसयूवी गाड़ी पलटने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल शामिल अंसारी को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया,लेकिन परिजन मऊ लेकर चले गए। सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा निवासी शाहिना परवीन पुत्री नसीम की शादी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई निवासी आतिफ रजा पुत्र नसीम अहमद के साथ बीते 10 जनवरी को हुई थी। शनिवार को लड़की के मायके वाले चौथार लेकर जमुई गए थे। नसीम अंसारी अपनी तीन पुत्रियों आशिया परवीन,यास्मीन परवीन और हसीना परवीन के अलावा अपने भतीजे अहद अफजल सहित कुछ रिश्तेदारों के साथ एक ही गाड़ी से घर वापस लौट रहे थे। गाड़ी खेजुरी के आस पास पहुंची थी, तभी ड्राइवर मोबाइल से अपने घर बात करने लगा। गाड़ी में बैठे लोगों ने उसे मना किया,लेकिन ड्राइवर अनसुना करता रहा। इसी बीच गाड़ी जंगली बाबा मंदिर के पास पहुंच गई और सामने से आ रहे किसी वाहन से बचने के लिए ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया,गाड़ी अनियंत्रित हो गई।चालक कुछ समझ पाता,उससे पहले गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। इससे गाड़ी में सवार अयान (10) पुत्र महमूद आलम निवासी मुहम्मदाबाद गोहाना, आशिया परवीन (24) यास्मीन परवीन (16) और हसीना परवीन (20) पुत्री नसीम अंसारी, अहद अफजल (5 वर्ष) पुत्र अबरार अफजल और नसीम अंसारी (55) निवासीगण पचखोरा के अलावा साजिद अंसारी (20) और समीर अंसारी (17) पुत्रगण रिजवान निवासी रेवती थाना रेवती तथा शमीम अंसारी (17), शमा परवीन (25) पुत्र मैनुद्दीन अंसारी निवासी नगरा गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी गाड़ी से आ रहे कुछ रिश्तेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया,जहां चिकित्सकों ने आशिया परवीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शमीम अंसारी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारFebruary 9, 2025सलोन विश्व सनातन सेना के कार्यकर्ता वा पदाधिकारी ने जिला अध्यक्ष को पुष्प माला पहनाकर किया सम्मानित
समाचारFebruary 9, 2025विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता की उपभोक्ताओं के साथ कि जा रही घिनौनी हरकत हुई उजागर*
समाचारFebruary 9, 2025रायबरेली के सदर कोतवाली में थाना दिवस में सो रहे अधिकारी की फ़ोटो पत्रकार को लेना पड़ा महंगा, पुलिस ने धमकी देकर करवाया डिलीट
समाचारFebruary 8, 2025कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 79 छात्र/छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित*