शिवकुमार की रिपोर्ट
कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग ले, और अपने पदाधिकारी से अपनी समस्याओं को बता कर उसका समाधान निकालें। व्यापारी बंटी अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से विशिष्ट अतिथि को समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारिक सभा को जिला महामंत्री इकबाल अंसारी ,जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल, मसूद आलम, जावेद अंसारी, जावेद अंसारी, पप्पू जायसवाल, शमशेर अंसारी, भगवान जी ,सुभाष साहू ,रोहित ,हसनत राइन, रोहित अग्रवाल नए संबोधित किया। व्यापारिक सभा का सारगर्भित संचालन जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल ने करते हुए कहा कि व्यापारिक समस्याओं के लिए व्यापारियों को किसी के आगे गिड़गिड़ाने की आवश्यकता नहीं है, व्यापार मंडल उनके हितों की रक्षा करते हुए मामले को समाधान की दिशा में सतही कदम उठाएगी। अंत में व्यापारिक सम्मेलन के समापन की घोषणा नगर अध्यक्ष अंजनी कुमार गुप्ता ने करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने वालों के प्रति आभार प्रकट किया, और कहा कि उनके प्रति व्यापारियों ने जो विश्वास व्यक्त किया है उसे भविष्य में सदैव ही कायम रखा जाएगा।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
