समकालीन भारतीय कला मेला – 2025 (सी आई ए एफ-2025) के लोगो का विधिवत अनावरण
– ‘सी आई ए एफ-2025’ कल्पना और नवाचार के साथ-साथ कला की एक साझा भाषा विकसित करेगी।
–
लखनऊ,13 जनवरी। प्रदेश की राजधानी में स्थित फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी “समकालीन भारतीय कला मेला – 2025” (सी आई ए एफ-2025) का आयोजन फरवरी में करने जा रहा है। सोमवार को फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी द्वारा उसके लोगो का विधिवत अनावरण गैलरी में किया गया। लोगो का विधिवत अनावरण फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी के निदेशक नेहा सिंह, क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना व राजेश कुमार द्वारा किया गया।
गैलरी निदेशक नेहा सिंह ने बताया कि इस कला मेले में देश भर के 80 से ज्यादा कलाकारों के काम को प्रदर्शित किया जाएगा। अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले ये कलाकार इस साल की थीम पर कला कृतियां प्रदर्शित करेंगे, जो रचनात्मकता का संगम होगी। इस अवसर पर हमें उम्मीद है कि ‘सी आई ए एफ-2025’ कल्पना और नवाचार के साथ-साथ कला की एक साझा भाषा विकसित करेगी। जो देशभर के कला जगत को एकजुट करेगी। भारत के ऐतिहासिक शहर लखनऊ में 2019 में स्थापित, फ्लोरेसेंस मात्र एक आर्ट गैलरी से ज्यादा एक मिशन है जो कि कला को सुलभ और संग्रहणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हमारे संग्रह में सबसे प्रतिभाशाली राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा हस्तनिर्मिंत सृजन है। पेंटिंग,मूर्तिकला, चीनी मिट्टी की वस्तुओं, प्रिंटमेकिंग मूर्तिकला से लेकर मिट्टी के बर्तन और भित्ति चित्र तक, हमारी गैलरी कलात्मक अभिव्यक्तियों की एक विविध श्रृंखला को एक साथ एक मंच पर लाती है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
