शिवकुमार की रिपोर्ट
रसड़ा कोतवाली पुलिस टीम ने मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का सफल अनावरण करने के साथ ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 62 मोबाइल फोन, 21 ईयर फोन, 09 नेक बैण्ड, 15 एडाप्टर चार्जर, 06 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी और 254 मोबाइल फोन का फोल्डर डिस्प्ले बरामद किया है।
एसपी डॉ. ओमबीर सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को थाना रसड़ा पर वादी मुकदमा ने सूचना दी कि भगत सिंह तिराहे के पास श्रीनाथ कटरे में उसकी मोबाइल फोन और एसेसरीज की दुकान है। 5 जनवरी की रात उसकी दुकान का सटर काटकर चोरों ने मोबाइल, फोल्डर, इयर बड, बैट्री, चार्जर इत्यादि सामान चुरा लिया है। धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत करने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक रसड़ा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर सार्थक प्रयास किया जा रहा था।
रविवार की रात्रि रसड़ा पुलिस टीम के उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह, प्रशिक्षु उप निरीक्षक दुर्गेश गोड़ मय फोर्स गस्त के दौरान भगत सिंह तिराहे के पास मौजूद थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम मन्दा रेलवे क्रासिंग पर घेराबन्दी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक ई-रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रोकर उसमें बैठे लोगों को पकड़ लिया गया।
पकड़े व्यक्तियों में मनोज कुमार पुत्र रामदेव (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा, बलिया), राजू कुमार पुत्र राम नन्द राम (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा, बलिया), रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर (निवासी कटया, थाना रसड़ा, बलिया), साधु पुत्र सुरेन्द्र राम (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा, बलिया) व एक बाल अपचारी शामिल है। इनके कब्जे से बोरी, कार्टून व ट्राली बैंग में रखा चोरी की 62 मोबाइल इत्यादि सामान बरामद हुआ। वहीं, चालक की सीट के अंदर से एक ग्रैन्डर (कटर मशीन) बरामद हुई। सभी अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार करने के साथ ही बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
बाल अपचारी ने बताया कि ई-रिक्शा यूपी 60 बीटी 6099 उसके चाचा का है, जिसे मांगकर कभी कभी चला लेता हूं। सवारी में चलाकर कमाता हूं। अभियुक्तों नें बताया कि 5 जनवरी की रात श्रीनाथ मार्केट कटरा स्थित श्रीनाथ मोबाइल संगम भगत सिंह तिराहा के पास रसड़ा के यहा से हम सभी मिलकर दुकान के सटर का लाँक ग्राइन्डर मशीन से काटकर मोबाइल की दुकान से मोबाइल व मोबाइल पार्ट चोरी कियें थे। उसी माल को लेकर ई-रिक्शा से मऊ बेचने के लिए जा रहें थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह, दुर्गेश गोड़ व राहुल राय, हेड कां. संदीप कुमार सिंह, अरविन्द यादव, हरिवंश यादव व सुरेश कुमार तथा कां. संतोष कुमार शामिल रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
