March 24, 2025
20250208_201704

ब्लॉक सठियांव में शौचालय का पैसा खा गए प्रधान व सचिव

आजमगढ़ ब्लॉक सठियांव में ग्राम सभा विंद मठिया के वर्तमान ग्राम प्रधान सुधाकर गिरी है उन पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है। कि पात्रों को आवास एवं शौचालय नहीं दिया गया है जो पैसा देगा उसको आवास व शौचालय दिया जाएगा वहीं गरीब तपके के लोगों को सरकार की योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। जिसमें ग्राम सभा विंद मठिया की महिला ने खुद बता रही है कि शौचालय एवं आवास नहीं दिया गया है विकास के नाम पर ग्राम सभा में कुछ भी नहीं है। सूत्रों द्वारा यह भी बताया की विकास गांव का नहीं बल्कि ग्राम प्रधान का हुआ है। जो बिना कार्य करवाये सरकारी धन का बंदर बांट कर लिए हैं। इसकी जानकारी जब मीडिया कर्मियों को हुई तो मीडिया कर्मी जब गाँव विंद मठिया में पहुंचे तो वही महिला ने क्या कुछ कह रही है। आइये दुखते हैं एक रिपोर्ट में

*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  आवश्यकताएं बढ़ रही है तो उसके अनुपात में आविष्कार होने चाहिए। बच्चों में अपार वैज्ञानिक क्षमता है। यही कारण है कि आर एन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *