
स्वच्छता अभियान को धूल चटा रहा ब्लॉक जहानागंज का बजहा ग्राम सभा
आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज का ग्राम सभा बजहाँ में नहीं दिखी साफ सफाई ग्रामीणों ने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मी कभी आता ही नहीं है। खुली नालियां बदबू दे रही हैं जिससे चिकनगुनिया मलेरिया टाइफाइड तमाम गंभीर बीमारियों को दावत दे रही है। वहीं ग्रामीण नाली की साफ सफाई अपने हाथ स्वयं करते हैं ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि शौचालय का भी पैसा प्रधान जी खा गए है। पंचायत भवन में नहीं दिखी साफ सफाई, पानी की भी व्यवस्था नहीं है यहां तक की शौचालय में सीट भी नहीं बन पाया ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि नाली की साफ सफाई एवं व्यवस्था के लिए कई बार कहा गया मगर प्रधान पर कोई असर नहीं पड़ता है। प्रदेश की सरकार लाख प्रयास करें लेकिन प्रधान व ब्लॉक के अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुवे है। मजबूर गरीबो, एवं ग्रामीण छेत्र में सरकार तमाम योजना चला रही है लेकिन बजहा गांव में नही दिखी सरकार की योजना का प्रभाव, प्रधान का कहना है कोई लाख शिकायत कर ले मगर कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा क्योंकि ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारियों को देना पड़ता है। सबको मैं मैनेज कर लूंगा वही जब मीडिया की टीम पहुंची ग्राम सभा बजहाँ में तो ग्रामीणों ने क्या कुछ कहा लिए दिखाते हैं की रिपोर्ट
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारMarch 23, 2025भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के नवनियुक्त होने के बाद बलिया प्रथम आगमन पर नगरा नगरपंचायत सहित क्षेत्र में हर्सोल्लास पूर्ण वातावरण
समाचारMarch 23, 2025वाराणसी क्षेत्र के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आज बलिया के नगरा में कहा कि विधान परिषद में छात्रों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े
समाचारMarch 23, 2025नगरा थाना अंतर्गत पेड़ से एक युवती का शव लटकता मिला। युवती के हाथ बंधे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच
समाचारMarch 23, 202523 मार्च शहीद दिवस पर विशेष – सरकारी रिकॉर्ड में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कब मिलेगा शहीद का दर्जा? युद्धवीर सिंह लांबा