March 25, 2025
20250208_202945

स्वच्छता अभियान को धूल चटा रहा ब्लॉक जहानागंज का बजहा ग्राम सभा

आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज का ग्राम सभा बजहाँ में नहीं दिखी साफ सफाई ग्रामीणों ने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मी कभी आता ही नहीं है। खुली नालियां बदबू दे रही हैं जिससे चिकनगुनिया मलेरिया टाइफाइड तमाम गंभीर बीमारियों को दावत दे रही है। वहीं ग्रामीण नाली की साफ सफाई अपने हाथ स्वयं करते हैं ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि शौचालय का भी पैसा प्रधान जी खा गए है। पंचायत भवन में नहीं दिखी साफ सफाई, पानी की भी व्यवस्था नहीं है यहां तक की शौचालय में सीट भी नहीं बन पाया ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि नाली की साफ सफाई एवं व्यवस्था के लिए कई बार कहा गया मगर प्रधान पर कोई असर नहीं पड़ता है। प्रदेश की सरकार लाख प्रयास करें लेकिन प्रधान व ब्लॉक के अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुवे है। मजबूर गरीबो, एवं ग्रामीण छेत्र में सरकार तमाम योजना चला रही है लेकिन बजहा गांव में नही दिखी सरकार की योजना का प्रभाव, प्रधान का कहना है कोई लाख शिकायत कर ले मगर कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा क्योंकि ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारियों को देना पड़ता है। सबको मैं मैनेज कर लूंगा वही जब मीडिया की टीम पहुंची ग्राम सभा बजहाँ में तो ग्रामीणों ने क्या कुछ कहा लिए दिखाते हैं की रिपोर्ट
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  खड़सरा बड़ा पोखरे के पास लगे झुरमुटों में मिली लावारिस नवजात बच्ची,क्षेत्र में हो रही तरह-तरह ही चर्चाए।
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *