रौजा ए गौसे आज़म व खूबसूरत लाइटों व झालरों के डेकोरेशन से नहाया मोमिन मियां चौक
आशिकान ए रसूल कमेटी ने खूब वाह – वाही बटोरी
सुपरफास्ट न्यूज़
रिपोर्ट – अनिल कुमार
बाराबंकी जिला ब्यूरो चीफ
अहमदपुर, बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना जैदपुर अंतर्गत कस्बा अहमदपुर में बारह रबी उल अव्वल (जश्न ने ईद मिलाद उन नबी ) के मौके पर कस्बा अहमदपुर मे लोग अपने नबी की यौमे पैदाइश बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, गली – गली मोहोल्लो चौराहों को लोग अपने दुकान मकानों को लाइटों झालरों से दुल्हन की तरह सजाया जाता है लोग मुहब्बत और गुलामी का सबूत पेश करते है, वही आशिकान ए रसूल कमेटी मे एक नया हौसला, जज़्बा मुहब्बत देखने को मिली, कमेटी के मुहम्मद वैस ने बताया क़ी कमेटी मे सबकी अच्छी सूझबूझ से इस काम को अंजाम दिया जो क़ी एक सरहनीय कार्य है डेकोरेशन का इंतजाम हुआ, बारह रबी उल अव्वल जश्न ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मोमिन मियां चौक पर रौजा ए गौसे आज़म का नक्शा रखा गया नक्शे के चारों ओर लाइटों का विशेष तरीके से डेकोरेशन किया गया था आस -पास की रोड लाइटों झालारों सजाया गया था ऐसा लग रहा था क़ी पुरे मोमिन मियां चौक पर रौनक बरस रही हो ये दिलकश मंजर देख कर लोग पूरी कमेटी क़ी तारीफे करते नज़र आये पूरी रात ज़शने चराग मनाया गया मोमिन मियां चौक खूबसूरत रौशनी से नहाया हुआ था पूरी तरह से जगमा रहा था नक्शे और लाइटों की ख़ूबसूरती देख लोग हैरान रह गए आशिकान ए रसूल कमेटी की लोगो ने जम कर तारीफे करते रहे आशिकान ए रसूल कमेटी के सभी मेंबर्स मुहम्मद वैश कुरेशी, युनुस परवेज़, फैसल खान, रिजवान दानिश अंसारी,हसनैन कुरेशी,ताज मुहम्मद कुरेशी,इमरान सिद्दीकी, नदीम खान, अजहर अंसारी,वाकर अंसारी,आमिर अंसारी,रफीउद्दीन अंसारी,शाह आलम,शकील टेलर्स,इमरान ठेकेदार,राशिद अंसारी,अबदुल कुद्दूस,जमालू कलकत्ता,शबीब खान,शुएब कुरेशी,कामिल अजहरी,सईद अहमद,मतीन खान,सुल्तान सलमानी,कासिफ (आसू),मुन्ना मैकेनिक, रिजवान ट्रेडर्स (पारा),फिदा हुसैन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी के लक्ष्मर बजहा स्थित सीटी हॉस्पिटल में कथित चिकित्सकीय लापरवाही से एक महिला की मौत के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। डॉ. अंबेडकर
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी में मां विद्यावती नवदुर्गा मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह* *लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जयकारों से गूंज पूरा इलाका*
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ऊसरहा की विवाहित के पिटाई करने के मामले में पुलिस ने सास, ससुर व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने गहरा आक्रोश व्यक्त