October 31, 2025
IMG-20250320-WA0007

विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट

*रमणीय रायबरेली स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत मनोज तिवारी की टीम ने चमकाया गांव…….👉*
रमणीय स्वच्छता के अन्तर्गत मनोज तिवारी के टीम के 34 सदस्यों ने किया अच्छा कार्य स्कूल से लेकर नाली व खड़जा ,पीपल वृक्ष, मंदिर व घूर की भी साफ-साफाई के स्तर से सलोन ब्लाक के बरवलिया ग्राम सभा में ग्रामवासियों को खुश कर साफ-साफाई के कार्य में दिखाया दम- जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये मौखिक निर्देश के क्रम में दिनाक 17 मार्च-2025 से 31 मार्च -2025 के अनुसार विकास खंण्ड सलोन के अन्तर्गत बरवलिया ग्राम सभा में अच्छे कार्यों को देखते व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए बरवलिया ग्राम सभा को चमकाया…..,

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  आजमगढ़ एस एन आर डी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *