शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया: शिक्षा क्षेत्र चिलकहर में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय सवन राजभरबस्ती पर आज दिनांक 19-03-2025 को चिलकहर ब्लॉक से 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को श्रीमती रंजना पाण्डेय प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती द्वारा अपने विद्यालय पर विदाई सम्मान समारोह किया गया।कार्यक्रम में उन्हें माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह,अंगवस्त्र, बुके इत्यादि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य शिवम पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि BEO हिमांशु कुमार सिंह थे।अपने संबोधन में डायट प्राचार्य शिवम पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती। सेवा निवृत्ति के बाद शिक्षक समर्थ समाज के लिए अपना योगदान करें जिससे अज्ञानता का अंधेरा छटे। यह विचार प्राचार्य ने व्यक्त किया,शिक्षक सम्मान समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु कुमार सिंह ने अतिथियों और उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुये कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है और इसके बाद जीवन का एक बड़ा आकाश उनकी प्रतीक्षा करता है।प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती कीप्रधानाध्यापिका रंजना पाण्डेय ने कहा कि एक शिक्षक हजारों विद्यार्थियों का जीवन संवारने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक देता है। समाज का भी दायित्व है कि सेवा निवृत्त शिक्षकों को पूरा सम्मान दें। एक शिक्षक के मन में सृजय और प्रलय दोनों पलते हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते वे आखिरी क्षण तक ज्ञान का प्रसार करते रहते हैं।कार्यक्रम में सम्मलित सभी आगंतुकों को तिलक लगाकर ढोल बाजे के साथ सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह कम्पोजिट विद्यालय सवन द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती रंजना पाण्डेय ने उपस्थित सभी गुरुजनों को हृदय से धन्यवाद,आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नवागत महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण भारती के साथ विभिन्न ब्लॉक से आए हुए कार्यकारिणी की पदाधिकारी,ब्लॉक के सम्मानित ARP ,नोडल NPRC व कार्यक्रम को मूर्तरूप देने वाले अभिषेक सिंह,प्रियंका सिंह,पवनसिंह,दिग्विजय सिंह,शिवजन्म यादव,मनोज त्रिपाठी, सतीश सिंह व कर्मठ सभी शिक्षक मौजूद रहे|
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
