 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़:18 मार्च से लापता युवती का आज प्रातः काल नहर किनारे शव मिलने से क्षेत्र मे दहशत का माहौल जाँच मे जुटी पुलिस
आजमगढ़:बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवती 18 मार्च से अपने घर से लापता होगयी इस संबंध में परिजनों ने बिलरियागंज थाने पर गुमशो की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई।ईसी बीच आज प्रातः काल थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे को पता चला कि रामपुर सिवान में नहर किनारे किसी युवती का शव् पड़ा हुआ है। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष बिलरियागंज मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद सीओ सगड़ी शुभम तोंदी एसपी ग्रामीण चिराग जैन फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया इसके बाद पंचनामा बनवाकर उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय दिज्वा दिया। मीडिया से बात करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि घटना से संबंधित जितने भी अपराधी होंगे उनके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोई भी बक्सा नहीं जाएगा ।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        