 
                डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मऊ का नामांकन हुआ सम्पन्न
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मऊ में चल रहे नई कार्यकारिणी के चुनाव के क्रम में में नामांकन के तीसरे और अन्तिम दिन 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए । नामांकन प्रक्रिया पूरी होने पर 23 प दों के लिए कुल 33 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए श्री चन्द्रशेख उपाध्याय एडवोकेट (दो सेट), श्री प्रमोद कुमार सिंह पालीवान एडवोकेट(दो सेट) श्री पंचानन्द वर्मा एडवोकेट, श्री दिनेश राय एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए श्री बाबूलाल प्रजापति एडवोकेट, व श्री राम प्रकाश सिंह एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए श्री घनश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट, व कु0 रीना सिंह एडवोकेट , साधारण उपाध्यक्ष पद के लिए श्री रामप्रकाश सिंह एडवोकेट व राधेश्याम यादव एडवोकेट, महामंत्री पद के लिए श्री रितेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट(तीन सेट), श्री अतुल कुमार राय एडवोकेट (दो सेट), श्री अवनीश कुमार एडवोकेट, श्री उपेन्द्र नाथ चैहान एडवोकेट, सहमंत्री प्रशासन पद के लिए श्री अशीत कुमार पाठक एडवोकेट, श्री मनोज कुमार राय एडवोकेट, सहमंत्री पुस्तकालय पद के लिए श्री प्रत्युष रंजन बालक एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, आडिटर पद के लिए श्री सुरेश प्रसाद वर्मा एडवोकेट, व श्री संजय कुमार गुप्ता एडवोकेट, श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,, श्री जावेद अहमद एडवोकेट, श्री कृष्ण कुमार एडवोकेट, व श्री प्रभाकर पाण्डेय एडवोकेट, कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए श्री राकेश यादव एडवोकेट, ने नामांकन पत्र दाखिल किया दिनांक 19.12.2024 दिन गुरूवार समय 10 बजे पूर्वान्ह से 1 बज अपरान्ह तक नामांकन पत्रों की जाॅच तथा उसी दिन 2 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी के लिए समय निर्धारित किया गया है। दिनांक 26.12.2024 दिन गुरूवार समय 11 बजे पूर्वांन्ह से 3 बजे अपरान्ह तक टेण्डर वोट के लिए नियत किया गया है निर्वांचन हेतु मतदान दिनांक 28.12.2024 दिन शनिवार 10 बजे पूर्वान्ह से 2.30 बजे अपरान्ह तक सम्पन्न होगा तथा  उसी दिन 3 बजे अपरान्ह से मतगणना की प्रक्रिया आरम्भ होगी एवं उसी दिन परिणाम की घोषणा भी कर दी जायेगी। मतदान करते समय सभी मतदाताओं को अपना अपने साथ सी0ओ0पी0 कार्ड अवश्य लाना होगा। नामांकन प्रक्रिया में सहयोगी के रूप में श्री राधेश्याम एडवोकेट ने अपना पूरा योगदान दिया । इस अवसर पर एल्डर कमेटी  के सभी सदस्य श्री मुहम्मद असलम एडवोकेट, श्री नजमुल इकबाल एडवोकेट, श्री झारखण्डेय प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, श्री ब्रजभूषण सिंह एडवोकेट, एवं श्रीनिवास मित्र एडवोकेट, निर्वाचन कक्ष में उपस्थित थे।
	एल्डर कमेटी
	डि0बार एसो0,मऊ
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        