शिव कुमार की रिपोर्ट
बलिया!श्री अन्नू राय इ ०का० चौरा, बलिया प्रबन्ध समिति के वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य, श्री सिद्धेश्वर नाथ इ ० का ० कोटवा नरायनपुर , बलिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जूनियर हाई स्कूल नवरतनपुर सहित कई विद्यालयों के प्रबंध समितियों से जुड़े व सुभाष इ० का० ताड़ी बड़ागाँव के प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर चुके डॉ चन्द्रशेखर उपाध्याय जी का आज दिनांक09.04.2025 को प्रातः ही मेदान्ताअस्पताल लखनऊ में हृदयगति रुकने से निधन हो गया । स्वर्गीय चन्द्रशेखर उपाध्याय के निधन का समाचार सुनते ही समाज के हर वर्ग में शोक की लहर
दौड़ गयी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपने शोक संवेदना में कहा कि स्व.चंद्रशेखर उपाध्याय जी एक सफल शिक्षक /प्रधानाचार्य /प्रबन्धक और सरल, सहज मृदुभाषी तथा कुशल व्यक्तित्व के धनी समाजवादी सोच के इंसान थे।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि चंद्रशेखर उपाध्याय जी मेरे विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले थे एक बार विधान चुनाव भी लड़े थे वे मेरे मार्गदर्शक एवं हर परिस्थिति में सहयोगी थे उनका निधन समाजवादी विचारधारा के साथ साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति हैं।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने कहा कि स्व.चंद्रशेखर उपाध्याय जी से अभिभावक समान थे शिक्षा विभाग में होने के कारण हमेशा मार्गदर्शन देते रहते थे।हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि इस दुःख की घड़ी में ईश्वर परिजनों को असह्य दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
