October 30, 2025
IMG-20250409-WA0094

शिव कुमार की रिपोर्ट

बलिया!श्री अन्नू राय इ ०का० चौरा, बलिया प्रबन्ध समिति के वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य, श्री सिद्धेश्वर नाथ इ ० का ० कोटवा नरायनपुर , बलिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जूनियर हाई स्कूल नवरतनपुर सहित कई विद्यालयों के प्रबंध समितियों से जुड़े व सुभाष इ० का० ताड़ी बड़ागाँव के प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर चुके डॉ चन्द्रशेखर उपाध्याय जी का आज दिनांक09.04.2025 को प्रातः ही मेदान्ताअस्पताल लखनऊ में हृदयगति रुकने से निधन हो गया । स्वर्गीय चन्द्रशेखर उपाध्याय के निधन का समाचार सुनते ही समाज के हर वर्ग में शोक की लहर
दौड़ गयी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपने शोक संवेदना में कहा कि स्व.चंद्रशेखर उपाध्याय जी एक सफल शिक्षक /प्रधानाचार्य /प्रबन्धक और सरल, सहज मृदुभाषी तथा कुशल व्यक्तित्व के धनी समाजवादी सोच के इंसान थे।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि चंद्रशेखर उपाध्याय जी मेरे विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले थे एक बार विधान चुनाव भी लड़े थे वे मेरे मार्गदर्शक एवं हर परिस्थिति में सहयोगी थे उनका निधन समाजवादी विचारधारा के साथ साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति हैं।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने कहा कि स्व.चंद्रशेखर उपाध्याय जी से अभिभावक समान थे शिक्षा विभाग में होने के कारण हमेशा मार्गदर्शन देते रहते थे।हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि इस दुःख की घड़ी में ईश्वर परिजनों को असह्य दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  चन्द्रमा ऋषि आश्रम पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित हुआ भव्य भंडारा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *