October 29, 2025

खंड शिक्षा अधिकारी कि लापरवाही से सरकार कि मंशा हो रही धूमिल। सलोन

विजय शंकर तिवारी कि रिपोर्ट
====================

सलोन रायबरेली/जनपद रायबरेली स्थित विकास क्षेत्र सलोन अंतर्गत गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ा है अप्रैल माह से शिक्षा का नया सत्र प्रारंभ हो गया है घात लगाए बैठे गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों के जिम्मेदार शिक्षा माफियाओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की सह से शिक्षा मात्र व्यापार बन गई है अभिभावकों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई से गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय मौज काट रहे हैं कारवाई के नाम पर नोटिस जारी कर खाना पूर्ति विभाग द्वारा कर दी जाती है और बाद विद्यालयों के मुखिया सांठ-गांठ कर मामले को दबाने में कामयाब हो जाते हैं ऐसे ही जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते धड़ल्ले से शिक्षा का व्यवसाय चल रहा है यही नहीं सड़क पर देखो खटारा स्कूल वाहनों में भूसा की तरह ठूंस ठूंस कर स्कूली बच्चे ढोऐ जा रहे हैं, सलोंन ब्लाक में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल धड़ल्ले से चलाएं जा रहे हैं अपने जाल में फंसाकर साल भर अभिभावकों को शिक्षा के नाम पर ठग रहे हैं और इधर सरकारी विद्यालयों में बैठे अध्यापक ताकते रह जातें हैं कि हमारे सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या लगातार घट क्यों रही है लेकिन उन्हें क्या पता कि उनके ही महकमे के संरक्षण देने से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य खराब कर रहे हैं यह सब खंड शिक्षा अधिकारी की उदासीनता का नतीजा है सरकारी कार्यालय से निकल कर अवैध रूप से संचालित स्कूलों को छोड़ो सरकारी विद्यालयों तक का निरीक्षण करने को तैयार नहीं हैं खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा की लापरवाही के चलते जहां एक ओर गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों का मकड़जाल फैलता जा रहा है जिनमें से अधिकांश विद्यालय ऐसे हैं कि जिनकी मान्यता कक्षा पांच और आठ तक है और वे हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं अनफिट और खटारा स्कूल वाहनों से बच्चों को लाया-ले जाया जाता है वहीं सरकारी विद्यालयों की भी दशा दयनीय है शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहें कुछ विद्यालयों के शिक्षक सांठ-गांठ के चलते विद्यालय नहीं जातें , लगभग दो वर्ष से खंड शिक्षा अधिकारी सलोंन के रूप में कार्यभार संभालने वाली सुधा वर्मा अब तक निजी विद्यालयों सहित सरकारी विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण नहीं किया इन विद्यालयों में बच्चों का भविष्य अंधकार में चल रहा है जांच के बाद ही पता चलेगा किंतू सांठ-गांठ के चलते सही जांच हो पाना और कारवाई हो पाना नामुमकिन है

See also  “रागिनी उपाध्याय स्वर्ण पदक – ललित कला संकाय में एक अच्छी परंपरा की हुई शुरुआत”

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *