October 31, 2025
IMG-20250423-WA0008

संत शिरोमणि भक्त धन्ना जाट की 610वी जयंती के उपलक्ष्य में हुआ साग, पूरी और मीठी खीर का भंडारा व किया गया त्रिवेणी पीपल, बरगद, नीम का रोपण

झज्जर : जिलामुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा संत शिरोमणि भक्त धन्ना जाट जी की 610वी जयंती के अवसर पर बाबा शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली ने अपने हाथों से वीरों की देवभूमि धारौली के बाबा जोहड़ी वाले के परिसर में वृक्षों की त्रिवेणी पीपल, बरगद, नीम लगाई। बाबा शिवपुरी जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि बरगद व पीपल दोनों पेड़ों में एक विशेष गुण है जो उन्हें दिन के सभी 24 घंटों में ऑक्सीजन छोड़ने की क्षमता देता है। नीम को उसके औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है।

बाद में धन्ना जाट जी की जयंती के उपलक्ष्य में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आकाश यादव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोसली के सामने, नजदीक लेवी डिस्पोजल हाउस , कोसली में बाबा शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली ने अपने हाथों से अन्न जल अर्पण समर्पण कार्यक्रम – साग, पुरी और मीठी खीर का भंडारा का शुभारंभ किया । बाबा शिवपुरी जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि भक्त श्री धन्ना जाट जिनकी सच्ची और निश्चल भक्ति से भगवान श्री कृष्ण जी खुद उनके सामने प्रकट हो गये थे।

21बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि निम्न 1. संजय कुमार, प्रो, बालाजी टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, तुम्बाहेडी 2. धारौली के एक युवा द्वारा गुप्त दान 3. हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर अजय मलिक, खानपुर कलां, सोनीपत 4. राकेश लांबा धारौली निवासी, सीनियर एडवोकेट, सिविल कोर्ट, कोसली 5. मास्टर हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी 6. फौजी इंजीनियर जगदीश ग्रेवाल सासरौली निवासी 7. बैंक में कार्यरत इंजीनियर अजय जाँगडा भिवानी 8. इंजीनियर संजीव घनधश भिवानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत 9. कुलवेन्द्र सिंह यादव, गांव मुमताजपुर, रेवाड़ी 10. जहाजगढ़, जिला झज्जर के प्रमोद जांगडा 11. लेवी डिस्पोजल, कोसली प्रो, मास्टर रोहित यादव कोसली 12. समाजसेवी सागर यादव, रेलवे स्टेशन कोसली 13. सैनी आनंदपुरा, रोहतक के राकेश सैनी 14. नितेश भोरिया प्रो, अर्बन युवा क्लब कपड़ो की दुकान, कोसली 15. कोसली स्टेशन में नाहड रोड पर ‘सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर’ प्रो. सोनू धारौली 16. इंजीनियर अमित दाँगी, मदीना गाँव, रोहतक 17.इंजीनियर परमवीर यादव, हरियाणा में राजकीय आईटीआई में कार्यरत फैकल्टी 18. कोसली में मेडिकल और इंजीनियरिंग के दाखिले की तेयारी कराने वाले प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर, मेडि -जेई कॅरिअर इंस्टिटुट, डायरेक्टर धर्मेंद्र यादव 19. झाडोदा जिला रेवाड़ी के दीपक सोलंकी प्रो. सोलंकी सेल्स एंड परचेज 20. सोमबीर लांबा धारौली हौंडा कम्पनी मंर कार्यरत 21. सतपाल पुनिया, गिरावड गांव, झज्जर 22. तुम्बाहेड़ी गांव, झज्जर के जोगिंदर सिंह 23. इंजीनियर नवदीप जांगडा मदीना रोहतक निवासी आदि दानियों ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से इस कार्य के सफल आयोजन मे सहयोग देकर पुण्य कमाया ।

See also  उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक पल्हनी का चुनाव संपन्न* डॉo राजेश सिंह व कंचन मौर्य बने क्रमशः पुरुष व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *