
शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया: “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने आज नगरा क्षेत्र के मालिपुर मंडल स्थित निछुआडीह फायर ब्रिगेड सर्विस स्टेशन के प्रांगण में पौधारोपण किया।
मंत्री दयालु ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं, यह न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि वातावरण को शुद्ध रखते हुए प्रदूषण कम करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। पेड़ों के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि मातृस्मृति से भी जुड़ा भावनात्मक पहल है।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया, मालिपुर मंडल अध्यक्ष पंचम गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, प्रवीण मिश्रा, अभिषेक सिंह, श्रीनाथ प्रसाद, पवन यादव, बनारसी गुप्ता, रितुराज शर्मा, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फायर ब्रिगेड स्टेशन के सभी पदाधिकारी व कर्मचारीगण भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे जिम्मेदारी से निभाने का संकल्प लिया।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 15, 2025उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना विंध्याचल के मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ़ चक्रम द्वारा अपने चार नाबालिक बच्चों संग पुलिस कार्यालय
समाचारOctober 15, 2025इंटीरेंट शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ——————————————–उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव ,विकासखंड नगरा ,तहसील रसड़ा ,जनपद बलिया
समाचारOctober 15, 2025बाराबंकी के जैदपुर सरकारी अस्पताल में टीकाकरण और दवा की समस्या*
समाचारOctober 14, 2025आजमगढ़ साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित*