
लद्दाख में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी के ऊपर गिरा पत्थर, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 की मौत
लद्दाख में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा लद्दाख के अग्रिम इलाके में हुआ है, जहां सेना का वाहन एक बड़े पत्थर से टकरा गया, जिसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.
लद्दाख में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी के ऊपर गिरा पत्थर, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 की मौत
लद्दाख में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा लद्दाख के अग्रिम इलाके में हुआ है, जहां सेना का वाहन एक बड़े पत्थर से टकरा गया, जिसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. यह हादसा आज सुबह लगभग 11:30 बजे हुआ है. यह हादसा उस वक्त पेश आया जब जब दुरबुक से चोंगताश जा रहा एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया. यह वाहन सेना के काफिले का एक दल था. सेना ने बताया कि जल्द ही बचाव अभियान शुरू कर दिया जाएगा.हलांकि, सेना के सूत्रों ने 2 लोगों की मौत और 3 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है, जिनमें 1 लेफ्टिनेंट कर्नल, 1 सैनिक शहीद और 2 मेजर और 1 कैप्टन घायल हैं. घायल जवान को लेह के 153 जीएच आर्मी अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल, बचाव अभियान अभी भी जारी है.सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने दी ये जानकारी
वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, इस दुखद घटना में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह की मौत हो गई, जबकि दो मेजर और एक आर्मी कैप्टन समेत तीन अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को तुरंत इलाज के लिए लेह के 153 जनरल अस्पताल ले जाया गया. सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल साइट X पर एक पोस्ट के ज़रिए इस घटना की पुष्टि की, ’30 जुलाई 2025 को लगभग 11:30 बजे लद्दाख में एक सैन्य काफिले के एक वाहन पर चट्टान से एक बड़ा पत्थर गिर गया. बचाव कार्य जारी है.’ हालांकि, हताहतों की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
घायलों की हुई पहचान
घायलों की पहचान मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव के रूप में हुई है. X पर एक अन्य पोस्ट में फायर एंड फ्यूरी कोर ने बताया, ‘फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी और सभी रैंक के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह को सलाम करते हैं, जिन्होंने 30 जुलाई 2025 को लद्दाख में कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’ दुर्घटना के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें सेना की विभिन्न बचाव टीमें भूस्खलन से प्रभावित लोगों को निकालने और उनकी सहायता करने के लिए काम कर रही हैं.
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 15, 2025उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना विंध्याचल के मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ़ चक्रम द्वारा अपने चार नाबालिक बच्चों संग पुलिस कार्यालय
समाचारOctober 15, 2025इंटीरेंट शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ——————————————–उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव ,विकासखंड नगरा ,तहसील रसड़ा ,जनपद बलिया
समाचारOctober 15, 2025बाराबंकी के जैदपुर सरकारी अस्पताल में टीकाकरण और दवा की समस्या*
समाचारOctober 14, 2025आजमगढ़ साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित*