October 17, 2025
IMG-20250831-WA0055

मऊ में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर सांसद राजीव राय हुए सख़्त

अवैध रूप से जनपद में गतिमान निजी अस्पतालों तथा सरकारी चिकित्सकों के‌ प्राइवेट प्रैक्टिस पर घोसी सांसद राजीव राय हुए सख्त, जिलाधिकारी मऊ को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।

मानसून सत्र के बीतने के बाद घोसी सांसद राजीव राय इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। घोसी सांसद राजीव राय ने इस बार जनपद में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों तथा सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस के मामले को लेकर जिला अधिकारी मऊ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ को पत्र लिखा है। उक्त पत्र में घोसी सांसद राजीव राय ने लिखा है कि “मेरे 70 लोकसभा क्षेत्र घोसी के अंतर्गत जनपद मऊ में अवैध एवं बिना मान्यता के मनमाने ढंग से बहुतायत निजी अस्पतालों के संचालन के संबंध में तमाम जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं । वहीं दूसरी तरफ सरकारी सेवा में कार्यरत कुछ सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने की भी बहुतायत शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो अत्यंत गंभीर एवं खेद जनक हैं।”

जिला अधिकारी मऊ को संबोधित पत्र में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए घोसी सांसद राजीव राय ने कहा कि “आपका ध्यानाकृष्ट करना है कि उक्त प्रकरण के संदर्भ में मेरे द्वारा पूर्व में दिशा की बैठक के दौरान भी सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु अब तक उक्त प्रकरण पर कोई भी कठोर कार्यवाही ना किया जाना अत्यंत निराशाजनक है।
अतः उक्त प्रकरण का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर अवैध एवं बिना मान्यता वाले निजी अस्पतालों के संचालान एवं सरकारी चिकित्सकों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर तत्काल रोक लगाने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही कराने का कष्ट करें।”

See also  बाराबंकी: गन्ना दफ़्तर पर बहुजन संगठनों का जेल भरो आंदोलन*

हाल ही में जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत होने के बाद उसके भाई द्वारा उसे अस्पताल में जमकर बवाल किए जाने के बाद से निजी अस्पतालों की निरंकुशता तथा अवैध अवैध तरीके से बिना मान्यता के संचालन का मामला काफी गर्म हो गया है।
साथ ही साथ आए दिन आम लोगों द्वारा सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस की शिकायतें सामने आती रहती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *