
मऊ में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर सांसद राजीव राय हुए सख़्त
अवैध रूप से जनपद में गतिमान निजी अस्पतालों तथा सरकारी चिकित्सकों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर घोसी सांसद राजीव राय हुए सख्त, जिलाधिकारी मऊ को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
मानसून सत्र के बीतने के बाद घोसी सांसद राजीव राय इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। घोसी सांसद राजीव राय ने इस बार जनपद में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों तथा सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस के मामले को लेकर जिला अधिकारी मऊ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ को पत्र लिखा है। उक्त पत्र में घोसी सांसद राजीव राय ने लिखा है कि “मेरे 70 लोकसभा क्षेत्र घोसी के अंतर्गत जनपद मऊ में अवैध एवं बिना मान्यता के मनमाने ढंग से बहुतायत निजी अस्पतालों के संचालन के संबंध में तमाम जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं । वहीं दूसरी तरफ सरकारी सेवा में कार्यरत कुछ सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने की भी बहुतायत शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो अत्यंत गंभीर एवं खेद जनक हैं।”
जिला अधिकारी मऊ को संबोधित पत्र में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए घोसी सांसद राजीव राय ने कहा कि “आपका ध्यानाकृष्ट करना है कि उक्त प्रकरण के संदर्भ में मेरे द्वारा पूर्व में दिशा की बैठक के दौरान भी सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु अब तक उक्त प्रकरण पर कोई भी कठोर कार्यवाही ना किया जाना अत्यंत निराशाजनक है।
अतः उक्त प्रकरण का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर अवैध एवं बिना मान्यता वाले निजी अस्पतालों के संचालान एवं सरकारी चिकित्सकों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर तत्काल रोक लगाने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही कराने का कष्ट करें।”
हाल ही में जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत होने के बाद उसके भाई द्वारा उसे अस्पताल में जमकर बवाल किए जाने के बाद से निजी अस्पतालों की निरंकुशता तथा अवैध अवैध तरीके से बिना मान्यता के संचालन का मामला काफी गर्म हो गया है।
साथ ही साथ आए दिन आम लोगों द्वारा सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस की शिकायतें सामने आती रहती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 15, 2025उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना विंध्याचल के मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ़ चक्रम द्वारा अपने चार नाबालिक बच्चों संग पुलिस कार्यालय
समाचारOctober 15, 2025इंटीरेंट शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ——————————————–उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव ,विकासखंड नगरा ,तहसील रसड़ा ,जनपद बलिया
समाचारOctober 15, 2025बाराबंकी के जैदपुर सरकारी अस्पताल में टीकाकरण और दवा की समस्या*
समाचारOctober 14, 2025आजमगढ़ साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित*