उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र ग्राम-नेवढ़िया तप्पा 96 परगना कंतित, तहसील-सदर, जिला-मीरजापुर में दिनांक 23.11.2024 ई0 को आ०नं0-475 रकबा 0.3290हे0 में 3 विस्वा का बैनामा हुआ है, जिससे विक्रेता कन्हैया लाल चमार पुत्र राजकरन चमार निवासी ग्राम-नेवढ़िया के है व केतिका साधना बिन्द पत्नी ओम प्रकाश बिन्द निवासी रामपुर के है इस बैनामा में जाति छिपाकर बैनामा कराया गया है, जब कि विकेता अनुसूचित जाति का चमार है और क्रेता पिछड़ी जाति की बिन्द है। यह बैनामा तो होना ही नही चाहिए यह दस्तावेज खण्ड सं0-11590 पर दर्ज है और इस बैनामा का नामान्तरण की कार्यवाही भी हो गई है। ऐसी स्थिति में उक्त बैनामा का जॉच कराकर सत्य पाए जाने पर केतिका व विक्रेता के उपर कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक व न्याय संगत है और उक्त बैनामा का जॉच करा कर सत्य पाए जाने पर केतिका व विक्रेता के उपर कानूनी कार्यवाही करके विकित भूमि ग्राम सभा में नाम से दर्ज करने की कृपा करें।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        