October 30, 2025
IMG-20250916-WA0043(1)

मांगों को लेकर ग्रापए का धरना-प्रदर्शन
धरनास्थल पर आकर सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया ज्ञापन
सिटी मजिस्ट्रेट बोले- शासन से मांगों पर जल्द होगी कार्रवाई
मऊ । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान ग्रापए मऊ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय के नेतृत्व में पत्रकारों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा मांग किया कि उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाए अन्यथा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे यहां पत्रकारों का जत्था जुलूस निकालकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचा और उनके कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी किया तदोपरांत सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजने का आश्वासन दिया।
यहां आयोजित सभा को सम्मिलित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिद्वार राय ने कहा कि पत्रकारों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए हर संभव आंदोलन का रास्ता तैयार किया जाएगा। श्री राय ने कहा कि पत्रकारों के लिए भवन की जरूरत है, इसलिए भवन का आवंटन सुनिश्चित किया जाए । साथ ही पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा मुहैया कराई जाए।
उन्होंने कहा कि 60 वर्ष उम्र पार कर चुके पत्रकारों को पेंशन की सुविधा लागू किया जाए ताकि उनका जीवन यापन सुरक्षित तरीके से हो सके।
संगठन के महामंत्री प्रदीप सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले पुलिस विभाग को सबसे पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कर कर कार्रवाई करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो पत्रकार आंदोलन का रास्ता पकड़ लेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारों की मृत्यु होने की दशा में उन्हें 20 लख रुपए की आर्थिक सहायता उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर प्रदान की जाए।
कार्यक्रम के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर आकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मऊ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार से ज्ञापन लिया और शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार सिंह, नागेंद्र राय, आनंद कुमार, कल्याण सिंह, राहुल सिंह रघुवंशी, हरिओम राय, वाचस्पति उपाध्याय, सरफराज अहमद, खुर्शीद कमाल, संतोष कुमार जायसवाल, अनंत प्रताप आजाद, संजय यादव, विनोद शर्मा, सुनील यादव, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

See also  पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *