अखिलेश कुमार की रिपोर्ट
*उत्तर प्रदेश के सविंदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी*
प्रदेश में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय प्रदेश की योगी सरकार ने बढ़ा दिया है।
Up बजट:- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बजट पेश होने के बाद तिलक हाल में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार आउटसोर्सिंग कर्मियों की भर्ती के लिए सेवा निगम बनाएगी।
उनका पारिश्रमिक सीधे उनके खाते में जाएगा। निगम में सेवा प्रदाता कंपनियों को अपना पंजीकरण कराना होगा। विभागों में जरूरत के आधार पर निगमों से कर्मी भेजे जाएंगे और इसके एवज में एजेंसियों का जो भी कमीशन होगा, उसे सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी और आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले कर्मचारियों को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हर महीने न्यूनतम 16000 से 18000 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही, उनकी भर्ती अब सीधे एजेंसियों के माध्यम से न कर निगम के माध्यम से की जाएगी।
सीएम योगी ने घोषणा में बताया कि प्रदेश में संविदा पर रखे गए होमगार्ड, पीआरडी जवान, ग्राम चौकीदार, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी, एएनएम, संविदा से जुड़े एवं स्वच्छता से जुड़े सभी कार्मिकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
