 
                सीपी इंटरनेशनल स्कूल, #फर्रुखाबाद के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा। विद्यालय की स्काउट-गाइड की लघु शाखा कब एवं बुलबुल से छात्र राहुल कुमार ने जनपद में द्वितीय स्थान तथा छात्रा आराध्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों बच्चों को स्काउट-गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष, जिला मुख्य आयुक्त, जिला सचिव, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा क्रमशः ₹1000 एवं ₹500 का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने बच्चों की उपलब्धि को विद्यालय की अनुशासन और शिक्षा पद्धति का परिणाम बताया।
उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
एम.डी. श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय की गरिमा बढ़ाई है।
प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया ।
यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद के लिए सम्मान का विषय है।
महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान सीपी इंटरनेशनल स्कूल के मीडिया प्रभारी एवम स्काउट मास्टर श्रवण कुमार मिश्र मौजूद रहे।आप देख रहे हैं पूरी सच्चाई इस वीडियो के माध्यम से, मुहीद अहमद, इदरीसी,की यह खास, रिपोर्ट,,
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        