October 31, 2025
IMG-20250918-WA0052

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी। ऐ आई एम आई एम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन/प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विरुद्ध धमकी देने व जान माल पर हमला होने के संबंध में ऐ आई एम आई एम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी सदर संगम कुमार के माध्यम से दिया गया ज्ञापन जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विरुद्ध एक मंसूबा बंद साजिश के तहत ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश,अरविंद राजभर अरुण राजभर एवं अनिल राजभर राज्य मंत्री,प्रमुख टी0वी0 चैनलों सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोगों को उकसाकर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विरुद्ध सोशल मीडिया के माध्यम से भिन्न-भिन्न व्यक्तियों द्वारा अभद्र असंसदीय अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रदेश की सीमाओं में शौकत अली को निरुद्ध करने की धमकी गोली मार देने की धमकी एवं मान सम्मान धूमिल करने के उद्देश्य से सार्वजनिक जूता मारने की बात कहते हुए जान माल के ऊपर हमला करने का आवाहन कर रहे हैं। उल्लिखित व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है। यदि उल्लेखित सभी के सोशल मीडिया हैंडल को नहीं रोका गया साथ ही सभी पर और इसके समर्थन में जितने भी लोग हैं। उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल नहीं भेजा गया तो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के साथ कार्य की जा सकती है। यदि भविष्य में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना कार्य होती है। तो उल्लेखित सभी व्यक्ति ही जिम्मेदार होंगे इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव प्रदेश सचिव सेंट्रल यू.पी.पूर्व प्रत्याशी विधानसभा रामनगर व खतीब अल्वी प्रदेश महासचिव सेंट्रल यू.पी.के साथ मोहम्मद इमरान जिला महासचिव,मौलाना मसीहुर्रहमान जिला संगठन मंत्री,शारिब खान सोशल मीडिया प्रभारी आमिर उस्मानी जिला सचिव,शकील मंसूरी,विधानसभा अध्यक्ष रामनगर मेराजुल हसन, विधानसभा अध्यक्ष कुर्सी शकील अहमद,विधानसभा सचिव रामनगरमोहम्मद जुबेर,नगर अध्यक्ष देवा मोहम्मद आसिफ खान,नगर अध्यक्ष बेलहरा संयुक्त सचिव रामनगर मोहम्मद इफ्तिखार,मोहम्मद इजहार रामनगर महासचिव,अबु उजैफा भावी प्रत्याशी जिला पंचायत,मोहम्मद सईद ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरतगंज,शान मोहम्मद सिद्दीकी सहित अन्य तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

See also  शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों में अगले सप्ताह से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसके लिए कैंप का आयोजन

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *