 
                *ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी। ऐ आई एम आई एम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन/प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विरुद्ध धमकी देने व जान माल पर हमला होने के संबंध में ऐ आई एम आई एम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी सदर संगम कुमार के माध्यम से दिया गया ज्ञापन जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विरुद्ध एक मंसूबा बंद साजिश के तहत ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश,अरविंद राजभर अरुण राजभर एवं अनिल राजभर राज्य मंत्री,प्रमुख टी0वी0 चैनलों सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोगों को उकसाकर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विरुद्ध सोशल मीडिया के माध्यम से भिन्न-भिन्न व्यक्तियों द्वारा अभद्र असंसदीय अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रदेश की सीमाओं में शौकत अली को निरुद्ध करने की धमकी गोली मार देने की धमकी एवं मान सम्मान धूमिल करने के उद्देश्य से सार्वजनिक जूता मारने की बात कहते हुए जान माल के ऊपर हमला करने का आवाहन कर रहे हैं। उल्लिखित व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है। यदि उल्लेखित सभी के सोशल मीडिया हैंडल को नहीं रोका गया साथ ही सभी पर और इसके समर्थन में जितने भी लोग हैं। उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल नहीं भेजा गया तो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के साथ कार्य की जा सकती है। यदि भविष्य में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना कार्य होती है। तो उल्लेखित सभी व्यक्ति ही जिम्मेदार होंगे इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव प्रदेश सचिव सेंट्रल यू.पी.पूर्व प्रत्याशी विधानसभा रामनगर व खतीब अल्वी प्रदेश महासचिव सेंट्रल यू.पी.के साथ मोहम्मद इमरान जिला महासचिव,मौलाना मसीहुर्रहमान जिला संगठन मंत्री,शारिब खान सोशल मीडिया प्रभारी आमिर उस्मानी जिला सचिव,शकील मंसूरी,विधानसभा अध्यक्ष रामनगर मेराजुल हसन, विधानसभा अध्यक्ष कुर्सी शकील अहमद,विधानसभा सचिव रामनगरमोहम्मद जुबेर,नगर अध्यक्ष देवा मोहम्मद आसिफ खान,नगर अध्यक्ष बेलहरा संयुक्त सचिव रामनगर मोहम्मद इफ्तिखार,मोहम्मद इजहार रामनगर महासचिव,अबु उजैफा भावी प्रत्याशी जिला पंचायत,मोहम्मद सईद ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरतगंज,शान मोहम्मद सिद्दीकी सहित अन्य तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        