
*आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री डॉ अनिल कुमार* के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री चिराग जैन तथा पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रिकवरी वारंटों के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को भरण–पोषण की राशि दिलाए जाने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उपनिरीक्षकों को आज सम्मानित किया गया।
*सम्मानित अधिकारीगण व उपलब्धियाँ*
उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, थाना रानी की सराय – पीड़िता लालती को विपक्षी द्वारा ₹10,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।
उ0नि0 रामाश्रय प्रसाद, थाना गंभीरपुर – पीड़िता साविस्ता को विपक्षी द्वारा ₹1,34,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।
उ0नि0 लालबहादुर, थाना देवगांव – पीड़िता अमीना को विपक्षी द्वारा ₹37,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।
उ0नि0 संजय कुमार, थाना बरदह – पीड़िता छाया देवी को विपक्षी द्वारा ₹40,000/- गुजाराभत्ता दिलाया उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, थाना मुबारकपुर – पीड़िता स्मिता की पुत्री ध्रुविका मौर्या को विपक्षी द्वारा ₹8,000/- गुजाराभत्ता दिलाया। म0उ0नि0 पूनम विश्वकर्मा, थाना सिधारी – मिशन शक्ति से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई। इन सभी उपनिरीक्षकों के अति उत्कृष्ट कार्य के लिए आज *दिनांक 13.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय, आजमगढ़ में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित* किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी फूलपुर श्री किरन पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*