
*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग में हुए बड़े बड़े गड्ढे बन सकते हैं बड़ी दुर्घटना का कारण*
भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग में सड़क पर जो बड़े-बड़े गड्ढे बरसात में हो गये थे वह अब बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। यह सड़क बांदा रायबरेली से हैदरगढ़ होते हुए गोरखपुर जाती है। इस पर बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है। बरसात में हुए गड्ढों को पीडब्ल्यूडी नजरअंदाज किये हुए है। इस मार्ग से प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश शर्मा का लगभग आना-जाना लगा रहता है क्योंकि उनका पैतृक निवास भी इसी रोड़ पर नई सड़क चौराहे पर है। देखने वाली बात यह है कि इस सड़क से प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना भी लगा रहता है और वह धृतराष्ट्र बने बैठे हैं।जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जावेगी तो प्रशासनिक अधिकारी अपनी आंखों को खोलकर गड्ढों को मरम्मत करवायेंगे। अगर यही काम समय पर ही जाये तो होनी वाली घटना से लोग बच जायें। भिटरिया चौराहा हैदरगढ़ मार्ग टड़िया गांव में बिन्द्रा प्रसाद त्रिवेदी के घर के सामने बढ़ा गड्ढा है जिसमें बड़ी गाड़ियों के कूद जाने से बहुत बड़ा धमाका होता है जिससे अगल-बगल के घरों में धमक पहुंचती है। गांव के ही दीपक तिवारी,छोटू, सचिन, और हिमांशू तिवारी ने मेहनत कर मिट्टी से पटाई की लेकिन एक सप्ताह बाद वह फिर पुनः उसी स्थिति में हो गया। हिमांशु तिवारी ने कहा कि हम लोग इसे पाटते रहते हैं लेकिन दूसरे ही दिन उसमें से मिट्टी निकल जाती है।
ऐसा ही गड्ढा भानपुर चौराहे के पास भी है। लोक निर्माण विभाग ने अगर इन गड्ढों पर ध्यान नहीं दिया तो इसमें बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन गड्ढों को लेकर कई बार पत्रकारों ने समाचार भी लिखा था लेकिन अधिकारियों ने ध्यान देना उचित नहीं समझा।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*