
*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*जनपद बाराबंकी*
*दिनांक- 13.10.2025*
*मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से देवा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-*
आज दिनांक 13.10.2025 को आयुक्त, अयोध्या मंडल अयोध्या श्री राजेश कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या श्री प्रवीण कुमार द्वारा जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय के साथ देवा मेला क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया तथा *सुरक्षा प्रबंध, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं, नियंत्रण कक्ष एवं अग्निशमन व्यवस्था* आदि की स्थिति का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने मेला परिसर में तैनात पुलिस बल एवं प्रशासनिक कर्मियों को मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने तथा संपूर्ण व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित रहने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए गये।
निरीक्षण उपरांत आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, पार्किंग एवं ट्रैफिक प्रबंधन को सुव्यवस्थित रखने, मेला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखने तथा समन्वयात्मक कार्यशैली अपनाने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*