October 14, 2025
IMG-20251011-WA0429(1)

सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में छात्र संसद कार्यक्रम का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद, 11 अक्टूबर 2025 — सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में आज छात्र संसद कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आरती सिंह, पुलिस अधीक्षक, फर्रुखाबाद रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत सीपी विद्या निकेतन, कायमगंज के प्रधानाचार्य श्री योगेश तिवारी ने अपने सुस्वागत उद्बोधन के माध्यम से किया।
इसके उपरांत निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे, प्राचार्य श्री संजय बिष्ट, सीपीवीएन (हिंदी माध्यम) के प्रधानाचार्य श्री योगेश तिवारी तथा सीपीबीएन (अंग्रेज़ी माध्यम) के उपप्रधानाचार्य श्री जैना जी , प्राइमरी विंग की इंचार्ज श्रीमती शिवानी दीक्षित ने मुख्य अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
छात्र संसद की कार्यवाही से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । नन्हे मुन्ने बच्चों ने सावन झूला, कृष्ण लीला,एक्शन डांस तथा राजस्थानी लोक नृत्य को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रम मुक्त कर दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा वास्तविक संसद की तर्ज पर छात्र संसद का गठन किया गया, जिसमें विपक्षी छात्र सांसदों ने बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था, मीडिया की स्वतंत्रता जैसी ज्वलंत सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर सारगर्भित प्रश्न प्रस्तुत किए।
सत्ताधारी पक्ष के छात्र सांसदों ने विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों के तार्किक, संतुलित एवं प्रभावशाली उत्तर देकर अपनी नेतृत्व क्षमता, वाक्-कौशल और सजग नागरिकता का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती आरती सिंह, पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद ने अपने प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक उद्बोधन में कहा —

> “छात्र जीवन व्यक्ति के निर्माण की नींव होता है। इस अवधि में अनुशासन, समय प्रबंधन और सकारात्मक दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक हैं। आज के डिजिटल युग में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि यही माध्यम कभी-कभी अपराधियों का उपकरण बन जाता है।”

See also  प्राथमिक विद्यालय अतागंज उसरी में खंड शिक्षा अधिकारी से नहीं हो पा रही कार्यवाही

उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी एवं फेक प्रोफाइल्स से सतर्क रहने की सलाह दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या अपराध की जानकारी के लिए 112 (आपातकालीन सेवा नंबर) पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है, जबकि 1930 (साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर) पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

> “सुरक्षा का पहला कदम जागरूकता है। आप सभी विद्यार्थी अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और समाज में भी इस जागरूकता को फैलाएँ,” — उन्होंने कहा।

निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा —

> “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और जिम्मेदारी की भावना का विकास करते हैं।”

उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने अपने वक्तव्य में कहा —

> “छात्र संसद जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने और समाज के प्रति उत्तरदायी बनने की प्रेरणा देती हैं।”

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य श्री संजय बिष्ट ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं सहयोगी शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा —

> “सीपी इंटरनेशनल स्कूल सदैव ऐसे सार्थक आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा को मंच प्रदान करता रहेगा।”

कार्यक्रम का संचालन सुश्री शिवा सिंह ने अत्यंत प्रभावशाली, आत्मविश्वासी एवं आकर्षक ढंग से किया।
कार्यक्रम की सफलता में नवीन शाक्य, अतुल श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, ज्योति प्रधान, शिवानी मिश्रा, रश्मि तिवारी, विवेक राजपूत, देवानंद राजपूत, भारती मिश्रा, उत्तम कुमार,संगीता सारस्वत सहित सभी शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  बलिया में एक चमत्कारी स्थान,जहां लोगों का मानना है,कि प्रेत बाधा से मिलती है मुक्ति*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *