
*आजमगढ़ *महिला सुरक्षा सम्बन्धी जनपदीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन*
*(मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के अंतर्गत आजमगढ़ पुलिस की पहल)*
*आज दिनांक 11.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री चिराग जैन के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शुभम तोदी द्वारा मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के अन्तर्गत महिला सुरक्षा सम्बन्धी जनपदीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया।*उक्त कॉन्फ्रेंस में जनपद के विभिन्न सरकारी/निजी चिकित्सालयों, शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिलाओं सहित मुख्य बाजारों के व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन के दौरान प्रतिष्ठानों के भीतर एवं आसपास महिला सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का चिन्हीकरण किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा।
इस दौरान प्रतिभागियों को हेल्पलाइन नम्बरों, विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं, साइबर अपराधों, महिला सम्बन्धी अपराधों, *POSH Act (कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न – रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम, 2013)* तथा अन्य नये कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुल 163 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री शुभम तोदी ने कहा –
“महिला सुरक्षा एवं सम्मान केवल पुलिस या प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। मिशन शक्ति का उद्देश्य है कि महिलाओं को हर स्तर पर सुरक्षित वातावरण मिले ताकि वे निर्भीक होकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें। आजमगढ़ पुलिस सदैव महिलाओं की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।” कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक थाना ए०एच०टी०, प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*