October 14, 2025
IMG-20251013-WA0823

शिव कुमार की रिपोर्ट

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे ने बताया कि वर्तमान समय में हमारा विद्यालय समावेशी शिक्षा का प्रतिनिधित्व करता है जहां पर एक छत के नीचे सभी प्रकार के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया है और इस कड़ी को मजबूत बनाने में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने आह्वान किया कि सामाजिक परिवर्तन एवं विकास एक सतत प्रक्रिया है जिसमें शिक्षा की महत्व भूमिका है किसी भी व्यक्ति अथवा समाज की प्रगति को दिशा देना शिक्षक का दायित्व एवं कर्तव्य होता है और इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रवीण होकर के शिक्षक इस गुरुत्तर दायित्व का निर्वहन और अच्छी तरह से कर सकेंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवान न बलिया पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल डॉ मृत्युंजय सिंह ने आह्वान किया कि शिक्षकों को बच्चों को समझते हुए उनके समग्र विकास में सहयोगी बनना होगा तथा महत्वपूर्ण विषयों एवं बिंदुओं के प्रभावकारी सीखने के प्रतिफल को आकलित करते हुए आगे बढ़ाना होगा। एकीकृत प्रशिक्षण के नोडल रविरंजन खरे ने प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत कल 1500 शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना है जिसमें अभी तक विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के लगभग 800 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षक इस प्रशिक्षण में बच्चों को सिखाए जाने की प्रत्येक विधा में प्रवीण किया जा रहे हैं ताकि बच्चों को आत्मनिर्भर एवं सर्वगुण संपन्न बना सके। डायट प्रवक्ता डॉ अशफ़ाक द्वारा शिक्षकों को सीपीआर के प्रयोग को संजीव तरीके से बताया गया जबकि प्रवक्ता जानू राम द्वारा शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया एवं शिक्षक योजनाओं के निर्माण की बारीकियां को समझाया गया। मनोविज्ञान विषय के प्रवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा बच्चों के मनोविश्लेषण के आधार पर सिखाए जाने के तौर तरीकों पर चर्चा की गई जबकि प्रवक्ता राम प्रकाश द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। हिंदी विषय के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्त द्वारा मातृभाषा के महत्व को विश्लेषित किया गया जबकि गणित विषय के प्रवक्ता हलचल चौधरी द्वारा गणितीय अवधारणाओं को छोटे बच्चों को सिखाए जाने के संबंध में अपने अनुभव को साझा किया गया। सांख्यिकी विषय की प्रवक्ता किरण सिंह द्वारा बच्चों के तार्किक पक्ष को मजबूत करने पर बोल दिया गया वहीं राम यश योगी द्वारा सामाजिक विषय के अध्ययन अध्यापन की बारीकियां को समझाया गया। प्रशिक्षण के इस बैच में शिक्षक आशीष कुमार, मोहन जी पाठक ,श्वेता तिवारी ,प्रियांशु मद्धेशिया ,हरे राम चौहान, शिवजी यादव ,निशा पांडे ,निधि तिवारी ,सपना सिंह ,जगमोहन यादव ,जितेंद्र कुमार भारती तथा नीतू कुमारी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। एकीकृत प्रशिक्षण में पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन कुमार मिश्र द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया। एकीकृत प्रशिक्षण का दसवां बैच दिनांक 15 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर के 25 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा जिसमें शिक्षा क्षेत्र बेलहरी, दुबहर ,सीयर, नगरा तथा पंदह के शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित शिक्षा क्षेत्र को प्रदान कर दी गई है।

See also  जैदपुर कस्बा के मंगाताल के निकट स्थित मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Reply : Like Share 1

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *