*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
*LSP प्रमुख के आगमन पर भावी जिला पंचायत पद के प्रत्याशी अनुभव विश्वकर्मा की अगुवाई किया गया भव्य स्वागत* ,
कोटवा सड़क/बाराबंकी ,
दिनांक 27 अक्तू 2025 को लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा के बाराबंकी आगमन पर भावी जिला पंचायत पद के उम्मीदवार अनुभव विश्कर्मा व पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान (लो०सो०पा०) प्रमुख ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शिक्षा , रोजगार , जातिगत जनगणना , सामाजिक समानता और न्याय हमारे प्राथमिक मुद्दे है। प्रदेश में कही भी किसी कमजोर,असहाय के साथ अगर अन्याय होता है तो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जाकर उस पीड़ित को न्याय दिलाने में हर सम्भव मदद करते है ।
आगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीबो की आवाज़ है और समानता को मानने वाली पार्टी है ।जिसको लेकर हमारी पार्टी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा समाज एक होकर 9 नवम्बर 2025 दिन रविवार को रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ पहुंचकर अपनी एकता दिखाने का कार्य करेंगे । इस दौरान हंसराज विश्वकर्मा, शिव शंकर विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, उदय राज रावत, जितेंद्र विश्वकर्मा , अनिल पासी ,लवकेश पासी, विमलेश रावत ,सोमनाथ गुप्ता, संजू मिश्रा, महराजदीन रावत,राजेश विश्वकर्मा,गोपी यादव,अमरेश रावत,सर्वेश पाल,नन्हे लाल विश्वकर्मा,गणेश विश्वकर्मा ,विरेन्द्र कुमार ,मोहन चौरसिया,सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
