*आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
*आज़मगढ़ में दूध बेचने जा रहे व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी*
आज़मगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया बॉर्डर के पास सोमवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने दूध बेचने जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी पतिराज यादव उर्फ टिल्ठु (51 वर्ष) प्रतिदिन की तरह सोमवार को दूध बेचने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 11 बजे जब वे मंझरिया बॉर्डर के समीप पहुंचे, तभी बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से पतिराज यादव गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े औऱ स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है अपराधियों की खोजबीन के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है,तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी
*बाइट – एसपी आजमगढ़ डाक्टर अनिल कुमार*
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
