शिवकुमार की रिपोर्ट
सीयर के डॉक्टर निखिलेश कुमार वर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय बहुलाई दुबहर के उत्तम उपाध्याय को सम्मानित किया गया।इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जनपद के कुल 15 स्वाध्यापक को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें उन्हें शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के आयाम से परिचित कराया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिवम पांडे द्वारा प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच के प्रत्येक कार्य दिवस पर विशेष प्रयास के माध्यम से उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित इस प्रशिक्षण में संस्थान के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता डॉक्टर अशफाक, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह ,अविनाश सिंह ,राम यश योगी ,हलचल चौधरी ,किरण सिंह ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,भानु प्रताप सिंह ,जानू राम द्वारा अपने अपने विषय की समझ का विकास वखूबी किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि
भूषण मिश्रा तथा संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है जबकि कार्यालय सहायक दिवाकर सिंह राजेश सिंह अभिनेश बब्बन यादव अश्वनी तिवारी एवं अन्य द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        