 
                शिवकुमार की रिपोर्ट
देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र नगरा पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर B, R, C परिवार के सभी सदस्य एकत्र होकर भारत की एकता, समरसता और राष्ट्रीय अखंडता के आदर्शों को याद करते हुए लौह पुरुष को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत नगरा ब्लाक संसाधन केंद्र नगरा के खण्ड शिक्षा अधिकारी, राम प़ताप सिंह के नेतृतव मे सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। खणड शिक्षा अधिकारी, आर ,पि , सिह उनके साथ, शिक्षक दयाशंकर ,बचचा लाल ,ए ,आर ,पि सहित विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्र की एकता और भाईचारे के संरक्षण का संकल्प दोहराया। ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश को एकजुट करने और रियासतों के विलय में जो दूरदर्शिता दिखाई, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।इस अवसर पर B R C परिसर में ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने देश की एकता, भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की शपथ ली। अंत में सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया गया।सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस अवसर को प्रेरणादायक बताया।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        