*आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के महिला सम्मेलन कार्यक्रम में आजमगढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा गुजरात में संपन्न होने वाले रन फॉर यूनिटी में प्रत्येक जनपद से पांच पांच कार्यकर्ता होंगे शामिल, वही कार्यक्रम में भाजपा नेत्री अनीता सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने काटा बवाल,नेत्री अनीता सिंह ने जिले के भाजपा नेताओं पर लगाया शोषण का आरोप,महिला सम्मेलन में महिला नेत्री का हंगामा,मंच से खड़ा होकर शांत कराते दिखे भूपेन्द्र चौधरी, नेत्री को कमरे में बंद करने और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने न देने का लगा आरोप आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान अंतर्गत भाजपा द्वारा आजमगढ़ जनपद के हरिऔध कला केंद्र में महिला सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कल सभी जनपद मुख्यालयों पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर गुजरात में आयोजित कार्यकम से प्रत्येक जनपद से पांच कार्यकर्ता शामिल होने जा रहे हैं। जो उनके जन्मस्थली से 150 किमी पद यात्रा में शामिल होंगे।
वहीं बिहार चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है। वह अपनी हार सुनिश्चित मानकर इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी वह भाजपा के नेता हैं वह अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता को बताने के लिए बिहार जा रहे हैं।इसके साथ-साथ उन्होंने महिला आत्मनिर्भरता पर भी विस्तृत संबोधन दिया।, वही महिला सम्मेलन के दौरान भाजपा नेत्री ने जिले के भाजपा नेताओं पर महिलाओं का शोषण और भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष के सामने हंगामा करने लगी जिसपर मंच से उठकर प्रदेश अध्यक्ष खुद आए और भाजपा नेत्री अनीता सिंह को शांत कराते नजर आए ,महिला का आरोप है कि मुझे कमरे में बंद कर बैठाया रखा और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया गयाl, वही महिला मंडल अध्यक्ष रागनी तिवारी ने कहा हम कार्यक्रम मेहनत कर कार्यकर्ताओं को बुलाते है अत्यधिक भाजपा के लिए मेहनत करते हैं लेकिन जिले के नेता महिला की इज्जत नहीं करते भाजपा नेता महिलाओ के साथ भेदभाव कर रहे हैं,
बाइट – भूपेंद्र सिंह चौधरी -प्रदेश
बाइट – रागनी तिवारी (मंडल अध्यक्ष भाजपा)
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
