October 31, 2025

जिला आजमगढ़ थाना कप्तानगंज क्षेत्र की घटना है l

आजमगढ़ थाना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा ग्राम निवासी संतराम पाण्डेय पुत्र स्व. राजेन्द्र पा० ग्रा० कुशमहरा थाना कप्तानगंज जि० आजमगढ का मूल निवासी हू गांव में पुलिया के पास लक्ष्मी जी मूर्ती बैठायी गयी है आँज दिनांक 01/11/2024 को समय करीब 8 बजे शाम को मेरे लड़के अभिमान पाण्डेय से मेरे पटिदार सुग्रीव पाण्डेय से आपस मे कुछ कहा सुनी परिवारिक विवाद को लेकर हो गयी थी इसी बात पर सुग्रीव पाण्डेय अंगद पाण्डेय, हनुमान पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, रामभुवन, पा० पुत्रगण स्व० सीताराम पाण्डेय मेरे घर में घुसकर गाली गलौज करते हुये मुझे तथा मेरे भाई रामगिरिश के लड़के अवधबिहारी पाण्डेय व मेरी भतीजी मनीषा पाण्डेय पुत्री वशिष्ट पाण्डेय को बुरी तरह से मारे पीटे जिससे मेरी भतीजी मनीषा पाण्डेय बेहोश हो गयी थी तत्काल इलाज हेतु एम्बुलेस के माध्यम से मनीषा पा० व अवधबिहारी पा० को तत्काल ईलाज हेतु, जिला अस्पताल आजमगढ भेजा गया है अभियुक्त गण मारपीट कर जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चले गये मारपीट के समय गांव बहुत से लोग शोरगुल सुनकर मौके पर आ गये थे। बीच बचाव किये तका घटना को देखे थे अतः तथा सुग्रीव पाण्डेय अपनी लाइसेन्सी बन्दुक लेकर आये थे व बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे अतः मेरी FIR दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे हस्ताक्षरण पठनीय सन्तराम पाण्डेय प्रार्थी संतराम पाण्डेय पुत्र स्व० रजिन्दर पा० मो0 91205XXXXX दिनांक 02/11/2024 नोट मै हे0मु0 त्रिभुवन सिंह प्रमाणित करता हूँ कायमी मेरे द्वारा किया गया व कंप्यूटर पर CCTNS कर्मी के द्वारा अक्षरशः अंकित कराया गया ।

See also  जैदपुर बाराबंकी। जुआरियों व अपराधियों पर पैनी नजर रखने‌ वाले दरोगा आलोक सिंह ने थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के

संवाददाता दीपक भारती की रिपोर्ट

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *