 
                *पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय कमहरिया में सड़क सुरक्षा यातायात पर्यावरण शिक्षा के तहत बच्चों को किया गया जागरूक*।
अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
मेहनगर तहसील क्षेत्र में आज खरीहानी कमहरिया के शिवशंकर सिंह पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय एवं शहीद शिवशंकर इंटर कॉलेज, कम्हरिया में राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम, पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण एवं अशिक्षा उन्मूलन तथा शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें एवं चार पहिया वाहन के लिए सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें। सड़क पर गलत दिशा से ना चले एवं ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन करें। कार्यक्रम का आरंभ शहीद शिवशंकर सिंह जी की प्रतिमा पर संस्था की अध्यक्ष के द्वारा माल्यार्पण कर एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य के द्वारा पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संस्था के वालंटियर श्री पृथ्वीराज सिंह, भूतपूर्व नौसैनिक के द्वारा बालक बालिकाओं को जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया। श्रीमती प्रतिमा सिंह, अध्यक्ष के द्वारा बालक बालिकाओं के साथ विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान के तहत दो फलदार वृक्षों का दान कर बालक बालिकाओं के द्वारा लगवाया गया ।तथा उन्हें संकल्प दिया गया कि वह न सिर्फ इन वृक्षों का संरक्षण करेंगे बल्कि आने वाले समय में और भी वृहद स्तर पर वृछारोपण कर पर्यावरण को बचाने का कार्य करेंगे। संस्था की ओर से बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई, जिसमें बच्चों को कॉपियां एवं कलम दी गई। साथ ही बच्चों से संकल्प दिलाया गया कि वह अपने पठन पाठन को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर न सिर्फ अपना भविष्य संवारने का कार्य करेंगे। बल्कि समाज एवं देश हित में भी उच्च शिक्षा के माध्यम से सेवा भाव रखते हुए देश की सेवा करेंगे। श्रीमती प्रतिमा सिंह, अध्यक्ष, राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए प्रधानाध्यापिका शहीद शिवशंकर सिंह कन्या बालिका विद्यालय एवं शहीद शिवशंकर सिंह इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में श्री राजेश सिंह, श्रीमती आरती सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह, गिरी, रंजना भारती, मुमताज अहमद, शिव प्रसाद यादव, ओ पी चौहान एवं श्रीमती कुसुम गिरी, श्रीमती इंदिरा सिंह, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती उषा देवी, श्री पंकज सिंह इत्यादि उपस्थित थे। अतिथि के रूप में प्रत्यूष सिंह एवं कस्तूरिका सिंह उपस्थित रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        