January 24, 2025
IMG-20241209-WA0001

शिव कुमार की रिपोर्ट

नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्रवार पकवाइनार मार्ग के समीप बाईक व ट्रेक्टर मे टक्कर से दो युवकौ गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर तुरंत 10 एम्बुलेंस 108 पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से 108 कर्ममचारी ने घायल युवको को देखा और प्राथमिक उपचार केरते हुए अंकित पुत्र महेंद्र राजभर 14 वर्ष, सूर्यांश चौहान पुत्र टुनटुन चौहान 13 वर्ष, का बाया पैर टूटा हुआ था। जहां एम्बुलेंस में तैनात कर्मचारी विधि चन्द चौहान ने तुरंत एअर स्प्लिंट लगाया तथा घायल की स्थिति को देखते हुए ग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ में बैठे डाक्टर महेंद्र जी से सलाह लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया इमरजेंसी में मौजूद डॉ. रामध्यान ने इलाज प्रारम्भ किया, घायल युवक की पैर फैक्चर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही डाक्टर तथा आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस सेर्विस की सराहना की और बताया की ऐसे कइयों घटना दुर्घटना में एम्बुलेंस से लोगो को जान बचाया गया है जो की काफी सराहनीय है

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  बीस दिवसीय निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स प्रशिक्षण के उपरांत बेटियों का किया गया सम्मान*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *