 
                शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया।विकास खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शिक्षा क्षेत्र-रसड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर दिनाँक 09/12/2024 दिन सोमवार को मुख्य अतिथ मो○ फहीम कुरैशी क्षेत्राधिकारी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रसड़ा प्रभाकर राव ,विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमारओझा,कार्यक्रम संयोजक माधवेंद्र पाण्डेय के द्वारा उद्घाटन का शुभारंभ हुआ।माधवेंद्र पाण्डेय ने कहा की क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया
है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। खेल में खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है एवं खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। जिसमें 50मीटर बालिका वर्ग वर्षा PS- सघुवापार,अस्कान अमहर उत्तर पट्टी द्वितीय, तृतीय शालू डेहरी, 50 मीटर बालक वर्ग लालबहादुर कम्पोजिट सरदासपुर, द्वितीय अंकित कुमार कम्पोजिट सरदास
  पुर, तृतीय अभिनन्दन UPS सुल्तानपुर जूनियर 100 मीटर बालिका में प्रथम तान्या कम्पोजिट सरदासपुर
   द्वितीय सोनम चौहान UPS मंदा,तृतीय गुडिया,UPS नागपुर, 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम राहुल UPS फिरोजपुर ,चंचल UPS सुल्तानपुर द्वितीय, तृतीय आकाश UPS मंदा रहें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश यादव, मुकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्त, अंजनी कुमार गुप्ता, नमो नारायण सिंह, शिवानन्द शाह, डॉ रणविजय सिंह, जितेन्द्र नाथ उपाध्याय, सत्येंद्र नारायण सिंह, रमेश कुमार, आशुतोष सिंह ,संतोष वर्मा, निलेश कुमार गौतम, दीपनारायण, डाक्टर विद्यासागर दुबें,आदि रहे। महिला में अनुराधासिंह,लक्ष्मी चौधरी अपने पूरी टीम के साथ उपस्थित रहें।आज के पूरे कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेन्द्र बहादुर सिंह ‘गुड्डू’ की भूमिका रहीं।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        