February 10, 2025
IMG-20241218-WA0060

तहसीलबार एसो0 सदर मऊ में हुआ आज नामांकन दाखिल।
आज दिनांक 18.12.2024 केा तहसीलबार एसो0 सदर मऊ के वार्षिक निर्वाचन हेतु अन्तिम नामांकन तिथि होने पर अध्यक्ष पद पर श्री सुशील कुमार, मंत्री पद पर श्री तेजबहादुर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर श्री अखिलेश श्रीवास्तव एवं श्री रामनक्षत्र मिश्र, सहमंत्री प्रशासन पद पर श्री राजेश कुमार पाण्डेय, सहमंत्री पुस्तकालय पद पर श्री विजयशंकर राय, कोषाध्यक्ष पद पर श्री सोमनाथ सिंह, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पर श्री प्रेमप्रकाश चैहान एवं पंकज श्रीवास्तव तथा कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद पर श्री विवेकानन्द तिवारी एवं श्री हरिलाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामंाकन पत्रों की जाॅच एवं आपत्ति निस्तारण दिनांक 19.12.2024 को की जायेगी।
निवेदक
चेयरमैन एल्डर कमेटी
दुर्गादत्त चैबे
मो0- 9598686464

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  बीस प्रधानों कि शिकायत भी पीटकर थूंक चटवाने वाले नसीराबाद थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय कि नहीं हिला पाई कुर्सी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *