तहसीलबार एसो0 सदर मऊ में हुआ आज नामांकन दाखिल।
आज दिनांक 18.12.2024 केा तहसीलबार एसो0 सदर मऊ के वार्षिक निर्वाचन हेतु अन्तिम नामांकन तिथि होने पर अध्यक्ष पद पर श्री सुशील कुमार, मंत्री पद पर श्री तेजबहादुर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर श्री अखिलेश श्रीवास्तव एवं श्री रामनक्षत्र मिश्र, सहमंत्री प्रशासन पद पर श्री राजेश कुमार पाण्डेय, सहमंत्री पुस्तकालय पद पर श्री विजयशंकर राय, कोषाध्यक्ष पद पर श्री सोमनाथ सिंह, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पर श्री प्रेमप्रकाश चैहान एवं पंकज श्रीवास्तव तथा कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद पर श्री विवेकानन्द तिवारी एवं श्री हरिलाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामंाकन पत्रों की जाॅच एवं आपत्ति निस्तारण दिनांक 19.12.2024 को की जायेगी।
निवेदक
चेयरमैन एल्डर कमेटी
दुर्गादत्त चैबे
मो0- 9598686464
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
