रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
दो पक्षों में मारपीट पांच लोग घायल,22 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।
खेजुरी,बलिया।
क्षेत्र के खेजुरी थाना अंतर्गत हरिपुर गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी खेजुरी में चल रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर 22 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हरिपुर गांव निवासी सुरेश तुरहा और छोटेलाल तुरहा के बीच पुराना विवाद है,इसको लेकर एक माह पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी। शिकायत मिलने पर शांतिभंग का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता भी कर लिया था। वही मंगलवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गया और मारपीट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश तुरहा की तरफ से तीन और छोटेलाल तुरहा पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथम पक्ष का आरोप है,कि दूसरा पक्ष लामबंद हो कर मेरे घर में घुस गया और धारदार हथियार सहित लाठी डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा रास्ते में रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। प्रथम पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 14 और द्वितीय पक्ष की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में एसएचओ अनिता सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर क्रास मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
- समाचारJanuary 13, 2025पौष पूर्णिमा के पावन स्नान से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
- समाचारJanuary 13, 2025बाराबंकी। गवाही देने से इंकार करने पर दबँग पूर्व प्रधान एव उनके पुत्रो ने जेसीबी से कोटेदार की मार्केट के दो खम्भो सहित टुयबेल का छज्जा तोड दिया है पीड़ित कोटेदार ने स्थानीय थाना सहित
- समाचारJanuary 13, 2025समकालीन भारतीय कला मेला – 2025 (सी आई ए एफ-2025) के लोगो का विधिवत अनावरण
- समाचारJanuary 13, 2025कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग ले, और अपने पदाधिकारी से अपनी समस्याओं को बता कर उसका समाधान निकालें। व्यापारी