January 15, 2025

रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

दो पक्षों में मारपीट पांच लोग घायल,22 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।

खेजुरी,बलिया।
क्षेत्र के खेजुरी थाना अंतर्गत हरिपुर गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी खेजुरी में चल रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर 22 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हरिपुर गांव निवासी सुरेश तुरहा और छोटेलाल तुरहा के बीच पुराना विवाद है,इसको लेकर एक माह पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी। शिकायत मिलने पर शांतिभंग का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता भी कर लिया था। वही मंगलवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गया और मारपीट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश तुरहा की तरफ से तीन और छोटेलाल तुरहा पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथम पक्ष का आरोप है,कि दूसरा पक्ष लामबंद हो कर मेरे घर में घुस गया और धारदार हथियार सहित लाठी डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा रास्ते में रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। प्रथम पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 14 और द्वितीय पक्ष की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में एसएचओ अनिता सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर क्रास मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

See also  कविराज प्रभु नारायण "प्रेमी" को अन्तरराष्ट्रीय गीत गौरव सम्मान-2024 से किया गया अलंकृत ।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *