
*जनपद आजमगढ़*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में क्राइम मीटिंग कर, अपराध की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*
दिनांक 07.02.2025 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। मासिक अपराध गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित बिन्दुओं की समीक्षा की गयी।
➡चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
➡चोरी व नकबजनी की घटनाओ के शत प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।
➡गम्भीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण अवश्य करे।
➡दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाये ।
➡थाना परिसर में खड़े वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराया जाय ।
➡थाना परिसरो में नियमित रूप से साफ सफाई करायी जाये ।
➡माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमो से सम्बन्धित निर्णयिक मालों का निस्तारण कराया जाये ।
➡IGRS के प्रार्थना पत्रो का समयवद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये ।
➡थानों पर आने वाले फरियादिओं की समस्याओं का यथाशीघ्र विधिक निस्तारण कराये जाये ।
➡स्थान व समय बदल- बदल कर वाहन चेकिंग करायी जाये तथा नियम विरूद्ध पाये जाने पर यथोचित कार्यवाही की जाये ।
➡महिलाओं की समस्याओ को शीर्ष प्रथामिकता प्रदान करते हुये शीघ्र निस्तारित कराया जाये ।
➡भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन कराया जाये । अधिक संख्या में लंबित विवेचनाओं का क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अर्दली रूम का आयोजन कर यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये ।
➡माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये तथा गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जब्तिकरण की कार्यवाही की जाये ।
➡टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
➡रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जीआरपी व आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर प्रभावी गस्त किया जाय।
➡नये कानूनों के प्रावधानों को लागू किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
➡उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारMarch 23, 2025भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के नवनियुक्त होने के बाद बलिया प्रथम आगमन पर नगरा नगरपंचायत सहित क्षेत्र में हर्सोल्लास पूर्ण वातावरण
समाचारMarch 23, 2025वाराणसी क्षेत्र के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आज बलिया के नगरा में कहा कि विधान परिषद में छात्रों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े
समाचारMarch 23, 2025नगरा थाना अंतर्गत पेड़ से एक युवती का शव लटकता मिला। युवती के हाथ बंधे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच
समाचारMarch 23, 202523 मार्च शहीद दिवस पर विशेष – सरकारी रिकॉर्ड में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कब मिलेगा शहीद का दर्जा? युद्धवीर सिंह लांबा