March 24, 2025
20250208_204254

परसुपुर में जिला प्रशासन का चला हंटर अवैध कब्जा से मुक्त हुई पोखरी की जमीन

आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज ग्रामसभा परसुपुर में जिला प्रशासन का हंटर चला है। ग्राम समाज की पोखरी पर अवैध अतिक्रमण को जिला प्रशासन की राजस्व टीम व जहानागंज थाने की फोर्स की मौजूदगी में ट्रैक्टर से जुताई कर खाली कर दिया गया है। आपको बताते चले कि प्रदेश के मनसा के अनुरूप आजमगढ़ सदर उपजिलाधिकारी के निर्देशन में गांव समाज की पोखरी एवं लैंड 32 की जमीन पर लगातार कार्रवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है कि सरकारी भूमि को खाली करवाया जाय वहीं प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव ने बताया कि गाटा संख्या 173 मौजा जगदीशपुर में रामदेव राम पुत्र सकलदीप राम का बहुत पुराना कब्जा सरकारी पोखरी था। जिसे जिला प्रसासन द्वारा सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद खाली करवाने के लिए राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही विपक्षी रामदेव द्वारा ग्राम प्रधान पति को उकसाने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया पुलिस ने मौका सम्भाला मौके पर सूचना पाकर नायब दरोगा सुधांशू मिश्रा भी पहुँचे, गाटा संख्या 124 विद्यालय की भूमि एवं 123 नम्बर नवीन परती पर भी खाली करवाने का आदेश था। लेकिन विपक्षी रामबली राम की सिपारिस पर दी दिन का मौका लिखित तौर पर दिया गया है। पूर्व प्रधान रामबली राम ने लिखित में स्वीकार किया है कि दो दिन में अपनी बात नह रख पाएंगे मजबूती से तो राजस्व व पुलिस बल के साथ खाली करवा दिया जाएगा वही ग्राम प्रधान पति ने क्या कहा आइये दिखाते हैं एक रिपोर्ट में
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

See also  बलिया के नये भाजपा जिलाध्यक्ष बनें संजय मिश्र।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *