 
                परसुपुर में जिला प्रशासन का चला हंटर अवैध कब्जा से मुक्त हुई पोखरी की जमीन
आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज ग्रामसभा परसुपुर में जिला प्रशासन का हंटर चला है। ग्राम समाज की पोखरी पर अवैध अतिक्रमण को जिला प्रशासन की राजस्व टीम व जहानागंज थाने की फोर्स की मौजूदगी में ट्रैक्टर से जुताई कर खाली कर दिया गया है। आपको बताते चले कि प्रदेश के मनसा के अनुरूप आजमगढ़ सदर उपजिलाधिकारी के निर्देशन में गांव समाज की पोखरी एवं लैंड 32 की जमीन पर लगातार कार्रवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है कि सरकारी भूमि को खाली करवाया जाय वहीं प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव ने बताया कि गाटा संख्या 173 मौजा जगदीशपुर में रामदेव राम पुत्र सकलदीप राम का बहुत पुराना कब्जा सरकारी पोखरी था। जिसे जिला प्रसासन द्वारा सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद खाली करवाने के लिए राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही विपक्षी रामदेव द्वारा ग्राम प्रधान पति को उकसाने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया पुलिस ने मौका सम्भाला मौके पर सूचना पाकर नायब दरोगा सुधांशू मिश्रा भी पहुँचे, गाटा संख्या 124 विद्यालय की भूमि एवं 123 नम्बर नवीन परती पर भी खाली करवाने का आदेश था। लेकिन विपक्षी रामबली राम की सिपारिस पर दी दिन का मौका लिखित तौर पर दिया गया है। पूर्व प्रधान रामबली राम ने लिखित में स्वीकार किया है कि दो दिन में अपनी बात नह रख पाएंगे मजबूती से तो राजस्व व पुलिस बल के साथ खाली करवा दिया जाएगा वही ग्राम प्रधान पति ने क्या कहा आइये दिखाते हैं एक रिपोर्ट में
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        