
*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*मिशन शक्ति अभियान व जागरूकता कार्यक्रम का चौपाल दुर्गा पूजा पंडाल में किया गया।*
*ड्रोन और चोर का अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई*
राम सनेही घाट बाराबंकी। मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम पंचायत सादुल्लापुर के गौरवा गांव में ग्राम प्रधान दिलीप कुमार मौर्या और एस एस आई राजकुमार पटेल की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया।
इस चौपाल में बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं, किशोरियां व सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके अधिकार, सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। चौपाल में विशेष रूप से साइबर सुरक्षा बताया गया साथ ही महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई, जैसे 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमेन पावर लाइन,181 वीमेन हेल्पलाइन, 112पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098चाइल्ड हेल्पलाइन
108 एंबुलेंस सेवा,181महिला सहायता हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई,उपस्थित महिला उप निरीक्षक मानसी ने महिलाओं को यह भी बताया कि किसी भी तरह की परेशानी या संकट की स्थिति में तुरंत इन हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें। महिलाओं व किशोरियों को सोशल मीडिया पर गोपनीयता बनाए रखने और किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल सूचना देने की अपील की गई। चौपाल में उपस्थित बालक,बालिकाओं को बताया गया कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के माध्यम से करे अन्यथा ऑफर के लालच में लिंक से शॉपिंग न करें नहीं तो पैसा भी चला जाएगा और समान भी नहीं मिलेगा। महिलाओं को यह भी बताया गया कि कही सफर पर जा रही हो और रास्ते में कोई प्रकार का साधन न मिले तो आप डायल 112 डायल कर अपनी समस्या बता सकती है और आपको आपके स्थान पर सुरक्षित पहुंचाएगी। इस मिशन शक्ति चौपाल में उपस्थित एस आई देवता नंद सिंह सूर्यवंशी ने युवकों को ड्रोन कैमरा को लेकर बताया की यह फर्जी अफवाह है इसके चक्कर में न पड़े। अगर आपको कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखे तो उसको मारे पीटे न उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दे। उप निरीक्षक मानसी ने मिशन शक्ति अभियान की मुख्य उद्देश्यों महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने को बताया। इस अवसर पर एस एस आई, राजकुमार पटेल,एस आई देवता नंद सिंह सूर्यवंशी, महिला उप निरीक्षक मानसी, सिपाही बालेंद्र यादव, प्रधान दिलीप कुमार मौर्या पत्रकार रामप्रकाश गुप्ता सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*