October 14, 2025
20250119_205356

जैदपुर कस्बा के मंगाताल के निकट स्थित मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

बाराबंकी जिले के जैदपुर कस्बा के मंगाताल के निकट स्थित आमीन मोबाइल शॉप में बीते मध्य रात्रि में अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। वही सामने मौजूद होटल संचालक द्वारा दुकान से धुआं उठते देख रविवार की सुबह करीब 5 बजे इसकी सूचना मोबाइल दुकान संचालक अमीन को दी गई। सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे। दुकान संचालक ने शटर खोलकर देखा तो दुकान में भीषण आग लगी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आमीन ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि इस घटना में करीब उनका 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  बहेरी चट्टी के पास हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट एक की मौत,जबकि चालक सहित दो हुए घायल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *